South Africa के WTC Final 2025 जीतने पर ट्रेंड में आए कप्तान Temba Bavuma, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़

27 साल के लंबे इंतजार के बाद दक्षिण अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा की कप्तानी में पहली ICC ट्रॉफी जीत ली, वह भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर... लॉर्ड्स में खेले गए इस ऐतिहासिक मैच में एडन मारक्रम ने 136 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई और फैंस ने बावुमा को ‘लॉर्ड बावुमा’ बताया. यह जीत न सिर्फ ट्रॉफी का सुखद अंत थी, बल्कि ‘चोकर्स’ के टैग को भी सदा के लिए खत्म कर गई.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 14 Jun 2025 8:30 PM IST

South Africa Captain Temba Bavuma Viral Memes: क्रिकेट जगत में दक्षिण अफ्रीका ने 14 जून को एक सुनहरा पल देखा, जब टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में उन्होंने 27 साल बाद ICC ट्रॉफी जीती, वह भी ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में 5 विकेट से हराकर... इस जीत के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ट्रेंड में आ गए. सोशल मीडिया पर उन्हें और टीम को लेकर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं.

बता दें कि WTC के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से रोमांचक जीत में ऐडन मारक्रम ने 136 रन की शानदार पारी खेली. वहीं, कप्तान बावुमा ने भी 66 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभाया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी हुई. इसी वजह है कि 27 साल की ICC ट्रॉफी की भूख ख़त्म हुई. उनकी टीम ने Lord’s में खतरे को मात दे कर 'चोकर्स' की छवि को हमेशा के लिए मिटा दिया.

साउथ अफ्रीका ने 27 साल पहले जीती थी आईसीसी ट्रॉफी

साउथ अफ्रीका की टीम ने पिछली बार 27  साल पहले यानी 1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी जीती थी, जिसे अब चैंपियंस ट्रॉफी कहा जाता है. उसके बाद उसे कई बार आईसीसी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबले में हार कर बाहर होना पड़ा. पिछली बार उसे टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में भारत के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स

बावुमा ने टीम के साथी खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

बता दें कि बावुमा ने WTC खिताब जीतने के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कगिसो रबाडा की तारीफ की, जिन्होंने मैच में 9 विकेट चटकाए. इसमें पहली पारी में लिए गए 5 विकेट भी शामिल हैं. रबाडा अब दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं.

बावुमा ने सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम की भी जमकर तारीफ की, जिन्होंने दूसरी पारी में 136 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. बावुमा ने कहा कि एडेन की जगह पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन उन्होंने आज शानदार बैटिंग की. केजी निश्चित रूप से एक दिन हॉल ऑफ फेम में शामिल होंगे.

मारक्रम बने प्लेयर ऑफ द मैच

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 और दूसरी पारी में 207 रन बनाए थे. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 136 और दूसरी पारी में 282 रन बनाए. एडेन मारक्रम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. साउथ अफ्रीका अब WTC खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है.

Similar News