महिला प्रीमियर लीग 2026 का पहला मेगा ऑक्शन आज, समय और वेन्यू कर लीजिए नोट; यूपी वॉरियर्स के पास सबसे ज्यादा पैसा

महिला प्रीमियर लीग 2026 का पहला मेगा ऑक्शन आज दिल्ली में होने जा रहा है. जिसमें 277 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. मेगा ऑक्शन का कुल बजट 41.1 करोड़ रुपये का है. जिसमें से यूपी वॉरियर्स के पास सबसे ज्यादा 14.50 करोड़ रुपये की राशि है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 27 Nov 2025 3:29 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत के 25 दिन बाद महिला प्रीमियर लीग (WPL) का पहला मेगा ऑक्शन गुरुवार, 27 नवंबर को नई दिल्ली में होने जा रहा है. इस ऑक्शन में पांचों फ्रेंचाइजी अपने स्क्वॉड में बदलाव करेंगी और खिलाड़ियों के चयन को लेकर बड़ा रोमांच देखने को मिलेगा.

2023 में WPL की शुरुआत के बाद यह पहला ऐसा मेगा ऑक्शन है, जिसमें फ्रेंचाइजी ने पहले से रिटेन किए गए खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द अपनी टीम तैयार करनी है.

ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे होगी. इस साल भी लीग में केवल पांच फ्रेंचाइजी ही भाग लेंगी जिसमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स शामिल है. हर फ्रेंचाइजी ने पहले भी ऑक्शन में हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार की नीलामी में नए रिटेन किए गए खिलाड़ियों के साथ टीम बनाने में अहम बदलाव देखने को मिलेंगे.

ऑक्शन में कितने खिलाड़ी?

WPL की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इस बार कुल 277 खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होंगे. जिसमें 194 भारतीय तो 83 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. फ्रेंचाइजी में कुल 73 खाली स्लॉट होंगे, जिनमें से 50 भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ियों के लिए जगह है. हालांकि, सभी स्लॉट भरे जाने की गारंटी नहीं है, 5-6 स्लॉट खाली भी रह सकते हैं. WPL के नियमों के अनुसार, किसी भी टीम में 15 से 18 खिलाड़ी हो सकते हैं. एक टीम में 6 से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते.

किस फ्रेंचाइजी के पास कितना पैसा?

ऑक्शन में कुल 41.1 करोड़ रुपये का बजट सभी पांचों फ्रेंचाइजी के पास उपलब्ध है. हर टीम के लिए 15 करोड़ रुपये का ऑक्शन पर्स निर्धारित है, जिसमें से रिटेन किए गए खिलाड़ियों की फीस कटती है. रिटेंशन के बाद फ्रेंचाइजी के पास शेष बजट

  1. यूपी वॉरियर्स: 14.50 करोड़
  2. गुजरात जायंट्स: 9 करोड़
  3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 6.15 करोड़
  4. मुंबई इंडियंस: 5.75 करोड़
  5. दिल्ली कैपिटल्स: 5.70 करोड़

Similar News