साउथ अफ्रीका ने 24 घंटे में ही छीन लिया ऑस्ट्रेलिया से नंबर वन का ताज, भारत का भी बिगाड़ा खेल
World Test Championship Points Table: भारत को एडिलेड टेस्ट में हराकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने WTC प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था, लेकिन उसकी यह खुशी महज 1 दिन ही रह सकी. साउथ अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका को हराकर उससे नंबर वन का ताज छीन लिया. इसके साथ ही, भारत की भी टेंशन बढ़ा दी.;
World Test Championship Points Table: भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह अब मुश्किल होती जा रही है. साउथ अफ्रीका की श्रीलंका पर 109 रनों की जीत ने जहां ऑस्ट्रेलिया से एक दिन में ही उसका नंबर वन का ताज छीन लिया, वहीं भारत की भी टेंशन बढ़ा दी है. अब भारतीय टीम WTC रैकिंग में नंबर तीन पर खिसक गई है.
साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है. इससे वह WTC रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है. टीम के अब 10 मैचों में 6 जीत, 3 हार और एक ड्रॉ से 76 अंक हो गए हैं. उसका अंक प्रतिशत 63.33 ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा है.
भारत को अब क्या करना होगा?
ऑस्ट्रेलिया एक दिन बाद ही दूसरे नंबर पर पहुंच गई. उसके 14 मैचों में 9 जीत, 4 हार और एक ड्रॉ के साथ 102 अंक है, जबकि अंक प्रतिशत 60.71 है. वहीं, टीम इंडिया के 16 मैचों में 9 जीत, 6 हार और एक ड्रॉ के साथ 110 अंक है. उसका अंक प्रतिशत 57.29 है. इसका मतलब यह है कि अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे तीन टेस्ट मैचों को हर हाल में जीतना होगा. वरना उसकी फाइनल की डगर काफी मुश्किल हो जाएगी.
तीन टीमों के बीच होगी फाइनल में पहुंचने की जंग
WTC रैंकिंग में चौथे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जिसने 11 मैचों में से 5 मैच जीते हैं, 6 मैच हारे हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ कराया है. उसके 60 प्वाइंट और 45.54 अंक प्रतिशत है. पांचवें नंबर इंग्लैंड हैं, जो फाइनल की रेस से बाहर हो गया है. उसके 21 मैचों में 11 जीत, 9 हार और एक ड्रॉ के साथ 114 अंक और 45.24 अंक प्रतिशत हैं. छठे नंबर पर न्यूजीलैंड, सातवें नंबर पर पाकिस्तान, आठवें नंबर पर बांग्लादेश और 9वें नंबर वेस्टइंडीज है. कुल मिलाकर फाइनल की रेस में अब तीन टीमें ऑस्ट्रेलिया, भारत और साउथ अफ्रीका ही बची हुई हैं.
टेम्बा बावुमा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुए मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहल बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 358 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 328 रन पर सिमट गई. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 317 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 238 रन पर सिमट गई. टेम्बा बावुमा को प्लेयर ऑफ द सीरीज, जबकि डेन पीटरसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.