Adelaide Test: एडिलेड में फिर बजा कंगारुओं का डंका, भारत को 10 विकेट से रौंदा; WTC पर कितना पड़ेगा असर?
Adelaide Day Night Test India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से रौंदकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. भारत की दूसरी पारी 175 रन पर सिमट गई थी. पैट कमिंस ने 5 विकेट चटकाए.

Adelaide Day Night Test India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से रौंदकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. भारत की दूसरी पारी 175 रन पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन चाहिए था, जिसे उसने आसानी से 3.2 ओवर में हासिल कर लिया.
भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने दोनों पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए.
भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने 42, ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने 28-28, यशस्वी जायसवाल ने 24, रोहित शर्मा ने 6, विराट कोहली ने 11 और केएल राहुल ने 7 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस के अलावा, बोलैंड ने 3 और मिशेल स्टार्क ने 2 विकेट चटकाए. पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 0, राहुल 37, शुभमन गिल 31, कोहली 7, पंत 21, रोहित 3, रेड्डी 42 और आर अश्विन 22 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 6, जबकि कमिंस और बोलेंड ने 2-2 विकेट चटकाए थे.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने गंवाया लगातार चौथा टेस्ट
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार चौथा टेस्ट मैच गंवाया है. इसके पहले, उसे घरेलू सीरीज में 3-0 से न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अन्य भारतीय कप्तानों की बात करें तो मंसूर अली खान पटौदी को 1967-68 के दौरान लगातार 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, सचिन तेंदुलकर को 1999-2000 में 5, दत्ता गायकवाड़ को 1959 में 4, एमएस धोनी को 2011 और 2014 में 4, जबकि विरोट कोहली को 2020-21 में लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे कम गेंदों में पूरा हुआ टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में यह मैच सबसे कम गेंदों में पूरा होने वाला टेस्ट बन गया है. यह मैच 1031 गेंदों में खत्म हो गया. इसके पहले, मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 1932 में खेला गया टेस्ट मैच केवल 656 गेंदों में ही पूरा हो गया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 2022 में ब्रिसबेन में खेला गया मैच 836 गेंदों, जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड के बीच 1895 में सिडनी में खेला गया मैच 911 गेंदों में खत्म हो गया था. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिसबेन में 1950 में खेला गया मैच केवल 1034 गेंदों तक चला था.
WTC पर कितना पड़ेगा असर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बावजूद भारत अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बना हुआ है. उसे ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका से चुनौती मिल रही है. ऑस्ट्रेलिया 60.71 परसेंटाइल के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, साउथ अफ्रीका 59.26 परसेंटाइल के साथ दूसरे नंबर पर है. भारत अब 57.260 परसेंटाइल के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. श्रीलंका की टीम 50 परसेंटाइल के साथ चौथे नंबर पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, ड्रा होने पर 4 अंक और टाई होने पर 6 अंक मिलते हैं.