क्या पता वो HUG दे, Mary Kom वाले विवाद पर Samay Raina क्यों हो रहे वायरल? पुराने VIDEO ने सोशल पर मचाया तहलका

मैरी कॉम और उनके एक्स-हसबैंड करुण ओन्खोलर के बीच चल रहा विवाद जैसे-जैसे तूल पकड़ता जा रहा है, सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी-अपनी राय रखने लगा है. इसी बीच अचानक कॉमेडियन समय रैना का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया, जिसे मैरी कॉम से जोड़कर देखा जा रहा है.;

( Image Source:  instagram-@mcmary.kom and @maisamayhoon )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 16 Jan 2026 1:38 PM IST

भारत की दिग्गज बॉक्सर और वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम इन दिनों खेल से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने एक्स-हसबैंड करुण ओन्खोलर पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया से लेकर न्यूज हेडलाइंस तक छा गया. यह सिलसिला अभी थमा भी नहीं था कि अचानक कॉमेडियन समय रैना का एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा और यहीं से कहानी ने नया मोड़ ले लिया.

दरअसल, वायरल वीडियो में कही गई उनकी एक बात इस पूरे विवाद के साथ अजीब तरह से फिट बैठती नजर आ रही है. इसलिए लोग उनकी वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं. 

मैरी कॉम ने लिया पति से तलाक 

हाल ही में मैरी कॉम ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने पति से तलाक क्यों लिया. मैरी ने कहा कि उनका रिश्ता कई समय से सही नहीं चल रहा था. उनके पति करुण ओन्खोलर न तो कोई काम करते थे और उन्हीं की कमाई पर जीते थे. इसके कारण वह काफी परेशान रहती थीं.

पति का आरोप- बॉक्सर ने किया चीट 

मैरी कॉम के बयान के बाद करुण ओन्खोलर भी चुप नहीं रहे. उन्होंने बताया कि मैरी का जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर था. करुण ने यहां तक कहा कि उनके पास व्हाट्सएप चैट्स और नामों के सबूत मौजूद हैं, लेकिन वह लंबे समय तक चुप रहे.

समय रैना का वायरल वीडियो

इसी विवाद के बीच समय रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह कॉमिकस्तान शो के दौरान भारत में बनने वाली बायोपिक्स पर तंज कसते नजर आते हैं. समय रैना कहते हैं कि भारत में लोगों में सब्र नहीं है और यहां जिंदा लोगों पर भी बायोपिक बना दी जाती है. उनका कहना था “इंतजार करो, क्या पता इंसान आगे चलकर क्या कर दे.”

मैरी कॉम विवाद से क्यों जुड़ा समय रैना का बयान?

लोगों का मानना है कि मैरी कॉम जैसी महान खिलाड़ी की बायोपिक पहले ही बन चुकी है और अब उनकी निजी जिंदगी से जुड़े विवाद सामने आ रहे हैं. ऐसे में समय रैना की बात लोगों को आज और ज्यादा सटीक लग रही है. यही वजह है कि मैरी कॉम विवाद के साथ उनका वीडियो फिर से वायरल हो रहा है.

Similar News