6,4,6,6... KKR के खिलाफ डेब्यू मैच में ही रैना-रविंद्र का रिकॉर्ड तोड़ने वाले उर्विल पटेल कौन? 28 गेंद में जड़ चुके हैं शतक

उर्विल पटेल एक युवा भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में तूफानी पारियों से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 28 गेंदों में सबसे तेज़ भारतीय T20 शतक बनाया. इसके बाद IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें टीम में शामिल कर डेब्यू का मौका दिया. CSK के लिए उनका पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ था, जिसने उन्हें IPL मंच पर पहचान दिलाई.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 7 May 2025 11:38 PM IST

Urvil Patel CSK debut match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई की ओऱ से उर्विल पटेल ने अपना डेब्यू करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने महज 11 गेंद पर 4 गगनचुंबी छक्के और 1 चौका लगाते हुए 31 रन बना डाले. इसमें मोईन अली के पहले ओवर में लगाए गए 2 छक्के और 1 चौका शामिल है. इस ओवर में कुल 17 रन आए थे.

उर्विल पटेल ने 281.82 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. वे अब सीएसके की ओर से डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले खिलाडी बन गए हैं. उन्होंने रचिन रविंद्र और सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा.

डेब्यू आईपीएल पारी में सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट (10+ गेंद)

  • 340.00- ल्यूक राइट पीडब्ल्यूआई बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2013 (10 गेंदों पर 34 रन)
  • 281.82- उर्विल पटेल सीएसके बनाम केकेआर, कोलकाता, 2025 (11 गेंदों पर 31 रन)
  • 260.00- विप्रज निगम डीसी बनाम एलएसजी, विजाग, 2025 (15 गेंदों पर 39 रन)
  • 246.67- रचिन रवींद्र सीएसके बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2024 (15 गेंदों पर 37 रन)
  • 246.15- सुरेश रैना सीएसके बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2008 (13 गेंदों पर 32 रन)

कौन हैं उर्विल पटेल?

उर्विल पटेल विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं. उनका जन्म 17 अक्टूबर 1998 को मेहसाणा, गुजरात में हुआ. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बड़ौदा टीम से की थी और बाद में गुजरात की टीम में शामिल हो गए.

सबसे तेज T20 शतक लगाने वाले भारतीय

उर्विल ने 27 नवंबर 2024 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ मात्र 28 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया. इस पारी में उन्होंने 35 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए, जिसमें 12 छक्के और 7 चौके शामिल थे. इसके कुछ दिन बाद, उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जड़ा, जिससे उनका नाम भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शामिल हो गया.

उर्विल पटेल का टी20 करियर 

उर्विल पटेल ने अब तक 47 टी20 मैचों में 1,162 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 170.38 है.

आईपीएल में सफर

  • गुजरात टाइटन्स: उर्विल को 2023 में गुजरात टाइटन्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.
  • चेन्नई सुपर किंग्स: आईपीएल 2025 में, चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल वंश बेदी की जगह उर्विल को 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया.

अन्य प्रमुख आंकड़े:

  • लिस्ट ए क्रिकेट: 22 मैचों में 748 रन, औसत 44.00, 3 शतक और 2 अर्धशतक.
  • फर्स्ट क्लास क्रिकेट: 10 मैचों में 423 रन, औसत 26.43, 1 शतक और 2 अर्धशतक.

उर्विल पटेल की आक्रामक बल्लेबाजी शैली और तेज़ रन बनाने की क्षमता ने उन्हें भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक उभरता हुआ सितारा बना दिया है। आईपीएल में उनका प्रदर्शन देखने लायक होगा.

Similar News