कौन हैं Kartik Sharma, जिन्हें JSW Sports ने किया साइन? रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में जड़ चुके हैं शतक
JSW Sports ने राजस्थान के 19 वर्षीय प्रतिभाशाली बल्लेबाज और विकेटकीपर कार्तिक शर्मा को अपने टैलेंट रोस्टर में शामिल किया है. कार्तिक ने रणजी डेब्यू पर शतक और विजय हजारे ट्रॉफी में 445 रन बनाकर घरेलू क्रिकेट में अपनी मजबूत पहचान बनाई है. JSW Sports उन्हें वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग, मैनेजमेंट सपोर्ट और कमर्शियल बैकिंग उपलब्ध कराएगा. IPL ऑक्शन से पहले उनकी निरंतर फॉर्म उन्हें एक बेहद संभावित युवा खिलाड़ी बनाती है.;
Who is Kartik Sharma: JSW ग्रुप की स्पोर्ट्स यूनिट JSW Sports ने राजस्थान के उभरते हुए 19 वर्षीय क्रिकेटर कार्तिक शर्मा को अपने टैलेंट रोस्टर में शामिल कर लिया है. JSW Sports के CEO दिव्यांशु सिंह ने कहा, “कार्तिक एक बेहद प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं, जिनके खेल में उम्र से कहीं ज्यादा परिपक्वता दिखती है. इतने कम समय में उन्होंने राजस्थान की सीनियर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है, जो उनके कौशल, निरंतरता और मजबूत मानसिकता को दर्शाता है.”
दिव्यांशु सिंह ने कहा कि तीनों फॉर्मेट में कार्तिक शर्मा का प्रदर्शन साबित करता है कि वह घरेलू क्रिकेट के सबसे चर्चित युवा खिलाड़ियों में शामिल हैं. हम उनके करियर के इस अहम पड़ाव में उनका साथ देने के लिए उत्साहित हैं.
कौन हैं कार्तिक शर्मा?
कार्तिक शर्मा राइट-हैंड बल्लेबाज और भरोसेमंद विकेटकीपर हैं. उन्हें भारत के अगली पीढ़ी के उन खिलाड़ियों में माना जाता है, जो तकनीक और अनुकूलन क्षमता के दम पर तेजी से पहचान बना रहे हैं. राजस्थान में जन्मे और पले-बढ़े कार्तिक ने पिछले साल राज्य की सीनियर टीम से डेब्यू किया था और तब से तीनों फॉर्मेट में टीम के लिए नियमित खिलाड़ी बने हुए हैं.
उत्तराखंड के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक
कार्तिक ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में उत्तराखंड के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक जड़कर अपने आगमन का जोरदार ऐलान किया. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में भी उन्होंने 9 मैचों में 445 रन बनाकर राजस्थान के टॉप स्कोरर के रूप में सीजन खत्म किया.
“JSW Sports से जुड़ना मेरे करियर के शुरुआती चरण में बहुत बड़ा कदम है”
अपने साइनिंग को लेकर कार्तिक शर्मा ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “JSW Sports से जुड़ना मेरे करियर के शुरुआती चरण में बहुत बड़ा कदम है. जिस भरोसे के साथ उन्होंने मुझे चुना है, उसके लिए मैं आभारी हूं. यह संस्था भारत के कई टॉप एथलीट्स को सपोर्ट करती रही है, इसलिए इससे मेरा आत्मविश्वास और बढ़ा है। मैं लगातार मेहनत करूंगा और हर अवसर का पूरा उपयोग करने की कोशिश करूंगा.”
JSW Sports की वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग सुविधाएं, अनुभवी एथलीट मैनेजमेंट और मजबूत कमर्शियल सपोर्ट कार्तिक के करियर को नई दिशा देंगे. फिलहाल वह सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में राजस्थान टीम का हिस्सा हैं, जिसका पहला मुकाबला 26 नवंबर को तमिलनाडु से होना है। IPL ऑक्शन करीब होने के कारण कार्तिक का निरंतर प्रदर्शन उन्हें आगामी सीजन के लिए एक मजबूत दावेदार बनाता है।
JSW Sports के रोस्टर में पहले से ही कई नामी भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. जैसे- जेमिमा रोड्रिग्स, शफाली वर्मा, अक्षर पटेल, अंगकृष रघुवंशी और सुर्यांश शेजडे. कार्तिक शर्मा की एंट्री JSW की उस प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है, जिसके तहत वह भारत के भविष्य के स्पोर्ट्स टैलेंट को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखता है.
क्या है JSW Sports ?
2012 में स्थापित JSW Sports, 24 बिलियन USD वैल्यू वाले JSW Group का स्पोर्ट्स डिवीजन है. भारत में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समूह ने Bengaluru FC, Haryana Steelers, और IPL में 50% हिस्सेदारी के साथ Delhi Capitals सहित कई बड़ी टीमों में निवेश किया है. JSW Sports ओलंपिक स्टार नीरज चोपड़ा सहित 40 से अधिक भारतीय एथलीट्स को अपने स्पोर्ट्स एक्सीलेंस प्रोग्राम के जरिए ट्रेनिंग सपोर्ट भी देता है. इसके अलावा, JSW ने विजयनगर, कर्नाटक में Inspire Institute of Sport की स्थापना की है, जो देश का पहला निजी हाई-परफॉर्मेंस ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर है.