Begin typing your search...

कैसे जेमिमा रोड्रिग्स की मुस्कुराती जंग ने बदल दिया भारतीय महिला क्रिकेट का चेहरा...

X
Jemimah Rodrigues | Women In Cricket | Sports News | Cricket Journey | World Cup 2025 | Jay Shah
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 4 Nov 2025 3:40 PM

जेमिमा रोड्रिग्स - भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वो चमकती हुई मुस्कान, जिसके पीछे छिपी है जुझारूपन, संघर्ष और आत्मविश्वास की कहानी. कभी सोशल मीडिया पर उन्हें ‘रील क्वीन’ कहा गया, तो कभी ट्रोल्स ने उनके खेल पर सवाल उठाए. लेकिन जेमिमा ने हर ताने का जवाब बल्ले से दिया - और दुनिया को दिखा दिया कि असली ताकत चेहरे की मुस्कान नहीं, दिल के हौसले में होती है. डिप्रेशन और आलोचनाओं के अंधेरे दौर से निकलकर, जेमिमा ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में वो चमक दिखाई जिसने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. आज वो सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि हर उस लड़की के लिए प्रेरणा हैं जो गिरकर भी उठना जानती है.