U19 WC 2026 डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले Henil Patel कौन? जसप्रीत बुमराह से होने लगी तुलना
ICC Under 19 World Cup 2026: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला टीम इंडिया और यूएसए के बीच खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी का नजारा देखने को मिली. खासकर उस 19 वर्षीय तेज गेंदबाजी की अब चर्चा होने लगी है, जिसको टीम इंडिया का अगला जसप्रीत बुमराह माना जा रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज हेनिल पटेल की.;
ICC Under 19 World Cup 2026: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला टीम इंडिया और यूएसए के बीच खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी का नजारा देखने को मिली. खासकर उस 19 वर्षीय तेज गेंदबाजी की अब चर्चा होने लगी है, जिसको टीम इंडिया का अगला जसप्रीत बुमराह माना जा रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज हेनिल पटेल की.
जिन्होंने अपने अंडर-19 डेब्यू मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए. महज 2.30 की इकॉनमी से उन्होंने मैच में रन खर्च किए. अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये 19 वर्षीय हेनिल पटेल कौन है, जिसकी तुलना जसप्रीत बुमराह से होने लगी है.
कौन है हेनिल पटेल?
गुजरात के वलसाड जिले में 27 फरवरी 2007 को जन्मे हेनिल पटेल ने बचपन से ही क्रिकेट को अपना जुनून बनाया। छोटी उम्र में ही उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए देश का नाम रोशन करने का सपना देखा. अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत उन्होंने अहमदाबाद के क्लब क्रिकेट से की, जो जसप्रीत बुमराह के होमटाउन के रूप में प्रसिद्ध है.
अपने दमदार बॉलिंग प्रदर्शन के चलते हेनिल ने जल्दी ही गुजरात की अंडर-19 और अंडर-23 टीम में जगह बनाई. तेज गेंदबाजी और बाउंस देने की क्षमता ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में अलग पहचान दिलाई.
शानदार गेंदबाजी से जीता दिल
इस मैच में यूएसए की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवर में महज 107 रनों पर ही ढेर हो गई. जिसमें हेनिल पटेल का अहम योगदान रहा. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हेनिल पटेल ने 7 ओवर में महज 16 रन देकर 5 विकेट हासिल किए.