कौन हैं गुकेश डी, जिन्होंने शतरंज में खत्म की चीन की बादशाहत? बने दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर

Gukesh D: भारत के गुकेश डी ने इतिहास रच दिया है. वे दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. गुकेश ने 2024 FIDE World Championship को जीतकर यह कामयाबी हासिल की. उन्होंने फाइनल में चीन के डिंग लिरेन को हराया.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 12 Dec 2024 8:00 PM IST

Gukesh D: भारत के डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है. वे शतरंज के बेताज बादशाह बन गए हैं. चीन की बादशाहत को उन्होंने खत्म कर दिया गया है. जी हां.. गुकेस ने 18वें वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप को जीत लिया है. यह कारनामा उन्होंने महज 18 साल की उम्र में कर दिखाया है. इसके साथ ही वे दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गए हैं.

गुकेश डी ने खिताबी मुकाबले में चीन केडिंग लिरेन को हराया है. गुकेश को 14वें और आखिरी राउंड में चीन के चैंपियन डिंग लिरेन ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंतिम बाजी गुकेश ने जीतकर खिताब को अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबला सिंगापुर में खेला गया. 

खिताब जीतने पर इमोशनल हुए गुकेश

गुकेश ने आखिरी क्लासिकल बाजी जीतकर लिरेन के 6.5 के मुकाबले जरूरी 7.5 अंक के साथ खिताब जीत लिया. एक समय लग रहा था कि यह मुकाबला ड्रॉ पर छूटेगा, लेकिन गुकेश ने ऐसा नहीं होने दिया. खिताब जीतने के बाद गुकेश इमोशनल हो गए. वे अपने आंसू नहीं रोक पाए. बता दें कि डिंग लिरेन के खिलाफ गुकेश काले मोहरों के साथ खेल रहे थे. वे मुकाबले में लिरेन पर हावी नजर दिए.

कौन हैं डी गुकेश?

गुकेश डी का पूरा नाम गुकेश डोम्माराजू है. उनका जन्म 29 मई 2006 को चेन्नई में हुआ. उनके पिता रजनीकांत ईएनटी सर्जन हैं. मां पद्मा माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट हैं. उन्होंने सात साल की उम्र में शतरंज खेलना सीखा. गुकेश की पढ़ाई मेल अयनंबक्कम के वेलम्मल विद्यालय से हुई. 

गुकेश ग्रैंडमास्टर बनने वाले दुनिया के तीसरे सबसे कम्र उम्र के खिलाड़ी हैं. वे 2019 में ग्रैंडमास्टर बने हैं. उन्होंने ओलंपियाड में एक टीम और दो व्यक्ति गोल्ड मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उन्होंने एशियाई गेम्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

गैरी कास्पारोव का तोड़ रिकॉर्ड

गुकेश डी दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रैंड मास्टर हैं. उन्होंने रूस के दिग्गज खिलाड़ी गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ा है. कास्पारोव 1985 में 22 साल की उम्र में खिताब जीता था. गुकेश पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के बाद वैश्विक खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय बने हैं. आनंद ने अपना आखिरी खिताब 2013 में जीता था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुकेश डी को X पर पोस्ट कर बधाई दी है. उन्होंने कहा- ऐतिहासिक और अनुकरणीय! गुकेश डी को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई. यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट दृढ़ संकल्प का परिणाम है. उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज किया है, बल्कि लाखों युवा दिमागों को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है.उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.

राहुल गांधी ने भी दी बधाई

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने X पर पोस्ट कर कहा- गुकेश, आपने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है! मात्र 18 वर्ष की उम्र में, सबसे कम उम्र का विश्व शतरंज चैंपियन बनना एक अभूतपूर्व उपलब्धि है. आपका जुनून और कड़ी मेहनत हमें याद दिलाती है कि दृढ़ संकल्प के साथ कुछ भी संभव है. बधाई हो, चैंपियन! 

Similar News