विराट कोहली ने रचा इतिहास: ICC रेटिंग में तीनों फॉर्मेट में 900+ अंक पाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

विराट कोहली ने क्रिकेट इतिहास में नया कीर्तिमान रचते हुए ICC की तीनों फॉर्मेट्स (टेस्ट, वनडे, T20I) में 900 से अधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. हाल ही में ICC ने उनकी T20I ऑल-टाइम रेटिंग 897 से बढ़ाकर 909 कर दी. इससे पहले कोहली ने टेस्ट में 937 और वनडे में 909 अंक हासिल किए थे. उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,599 रन, 82 शतक और 143 अर्धशतक बनाए हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 16 July 2025 7:25 PM IST

Virat Kohli highest rating all formats: टी20I और हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. आईसीसी (ICC) ने बुधवार को विराट की टी20I रेटिंग को 897 से बढ़ाकर 909 कर दिया, जिससे वे इतिहास में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20I) में 900 से अधिक रेटिंग अंक पाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

टी20I रैंकिंग में यह विराट की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है. हालांकि, यह टी20I इतिहास की तीसरी सबसे ऊंची रेटिंग है, जिसमें उनसे ऊपर सूर्यकुमार यादव (912) और इंग्लैंड के डेविड मलान (919) हैं.

टेस्ट और वनडे में 2018 में हासिल किए 900 से ज्यादा रेटिंग अंक

विराट ने टेस्ट में 2018 में इंग्लैंड दौरे के दौरान 937 रेटिंग अंक हासिल किए थे, जो किसी भारतीय बल्लेबाज़ के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उसी दौरे पर उन्होंने 10 पारियों में 593 रन बनाए थे.  वनडे की बात करें तो कोहली ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 909 रेटिंग अंक हासिल किए थे. उस सीरीज़ में उन्होंने तीन मैचों में 191 रन बनाए थे.  एक समय विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट, वनडे और टी20I तीनों रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज़ रहे थे-एक ऐसा मुकाम जिसे बहुत कम बल्लेबाज़ हासिल कर पाए हैं।

विराट कोहली का अब तक का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड:

  • टी20I: 125 मैचों में 4,188 रन, औसत 48.69, 1 शतक, 25 अर्धशतक, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122*
  • टेस्ट: 113 मैचों में 9,230 रन, औसत 46.85, 30 शतक, 31 अर्धशतक, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254*
  • वनडे: 302 मैचों में 14,181 रन, औसत 57.88, 51 शतक, 74 अर्धशतक, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं कोहली

वह वर्तमान में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे और दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रन स्कोरर हैं. अब तक विराट ने 617 पारियों में कुल 27,599 रन बनाए हैं, जिनमें 82 शतक और 143 अर्धशतक शामिल हैं.

2024 में टी20I क्रिकेट को कहा अलविदा

टी20 विश्व कप फाइनल (2024) में 76 रनों की खिताबी पारी खेलने के बाद विराट ने टी20I क्रिकेट को अलविदा कहा था. इसके बाद उन्होंने मई 2025 में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र से पहले टेस्ट से भी संन्यास ले लिया. विराट कोहली के इन आंकड़ों ने एक बार फिर यह बहस तेज कर दी है कि क्या वे क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट बल्लेबाज़ हैं.

Similar News