Vijay Hazare Trophy 2025: रोहित फ्लॉप विराट कोहली ने 29 गेंदों पर ठोकी फिफ्टी, फैंस बोले- गंभीर नाश्ता नहीं कर...
इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब रोहित शर्मा और विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. हालांकि शतक लगाने के बाद रोहित दूसरे मैच में बिना खाता खोले आउट हुए तो वहीं विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया. कोहली की बल्लेबाजी देखकर अब फैंस सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को ट्रोल कर रहे हैं.;
Vijay Hazare Trophy 2025: टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली इंटरनेशनल के बाद अब घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले मैच में दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से शतक देखने को मिले थे. जहां रोहित मुंबई की तरफ से धमाल मचा रहे हैं तो वहीं विराट कोहली दिल्ली के लिए लगातार रन बना रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हालांकि शतक लगाने के बाद जहां रोहित शर्मा गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मैच में फ्लॉप साबित हुए तो वहीं विराट कोहली के बल्ले से एकबार फिर कमाल की पारी देखने को मिली. विराट कोहली की बल्लेबाजी देखकर अब फैंस भी सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को सुनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
रोहित शर्मा हुए फ्लॉप
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में मुंबई अपना दूसरा मैच उत्तराखंड के साथ खेल रही है. पिछले मैच की तरह इस मैच में भी मुंबई को रोहित शर्मा से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन इसबार ऐसा हो न सका. उत्तराखंड के खिलाफ रोहित पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. हिटमैन को इस मैच में देवेंद्र सिंह बोरा ने गोल्डन डक पर आउट किया.
कोहली ने 29 गेंदों पर लगाई फिफ्टी
दिल्ली अपना दूसरा मैच गुजरात के साथ खेल रही है. पिछले मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहली ने इस मैच में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. हालांकि इस मैच में विराट शतक लगाने से चूक गए. गुजरात के खिलाफ कोहली ने 29 गेंदों पर अर्धशतक लगाया. इसके बाद कोहली 61 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हो गए. विराट को विकास जायसवाल ने पवेलियन भेजा. अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ने 13 चौके और 1 छक्का लगाया.
गौतम गंभीर को ट्रोल कर रहे फैंस
विराट कोहली की बल्लेबाजी देखकर जहां एक तरफ फैंस गदगद दिख रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर ये फैंस हेड कोच गौतम गंभीर को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कुछ फैंस का मानना है कि गौतम गंभीर की वजह से विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन कोहली ने अपने संन्यास को लेकर आज तक कुछ नहीं बोला है.
दूसरे मैच में गुजरात के खिलाफ विराट की बल्लेबाजी देखकर एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'सूत्रों के अनुसार, विराट की बैटिंग देखने के बाद गंभीर नाश्ता नहीं कर रहे हैं.' 'दूसरे फैन ने लिखा कि भाई ऐसे पोस्ट मत किया करो गौतम गंभीर के दिल पर क्या बीतती होगी.'