विराट कोहली को दिल्ली में कौन सा खाना आया पसंद, चिली पनीर या कुछ और?
विराट कोहली ने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की. वे रेलवे के खिलाफ आज से शुरू हुए मैच में दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं. आखिरी बार उन्होंने 2012 में यूपी के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. रेलवे के खिलाफ मैच के पहले दिन कोहली के द्वारा खाने के लिए चुनी गई डिश ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. आइए, इसके बारे में जानते हैं...;
विराट कोहली ने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की. वे आज से रेलवे के खिलाफ शुरू हुए मैच में दिल्ली की टीम की तरफ से खेलने उतरे. उन्हें देखने के लिए 15 हजार से ज्यादा फैन्स अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे. कोहली ने अपना आखिरी मैच 2012 में यूपी के खिलाफ खेला था. हालांकि, मैच के पहले दिन उनके द्वारा खाने के लिए चुनी गई डिश चिली पनीर ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है.
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) कैंटीन के मालिक संजय झा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि कोहली चिली पनीर खाना चाहते थे. इसलिए उनके मैनेजर ने उन्हें फोन कर यह डिश मंगवाई. कल उन्होंने कढ़ी चावल मंगवाया था.
कोहली को बचपन से जानते हैं संजय झा
संजय झा कोहली को बचपन से जानते हैं. उन्होंने कहा कि क्रिकेट की दुनिया में कोहली ने जो महानता हासिल की है, उसके बावजूद वे हमेशा विनम्र रहते है. मैं 25 साल से कैंटीन चला रहा हूं. वे हमारी कैंटीन से खाना मंगाकर खाते थे.
झा ने कहा कि अरुण जेटली स्टेडियम कोहली का घरेलू मैदान है. आज वे जहां खड़े हैं, उसे देखकर मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने आज हमसे और वेटरों से बात की. इस दौरान उनका विनम्र स्वभाव दिखाई दिया.
'कोहली खाने के बहुत शौकीन हैं'
झा ने बताया कि कोहली खाने के बहुत शौकीन हैं. दिल्ली वाला है न इसलिए, लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस को दूसरे लेवल पर पहुंचा दिया है. मेरे जैसे लोग, जिन्होंने कोहली को बड़ा होता देखा है, बहुत खुश हैं.
बता दें कि मैच शुरू होने से पहले हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम में घुस आए. पूरा स्टेडियम कोहली कोहली के नारे से गूंजने लगा. कोहली को फील्डिंग करते देख फैंस खुशी से झूम उठे.