Vaibhav Suryavanshi ने रचा इतिहास, IPL में शतक लगाने वाले बने सबसे कम उम्र के खिलाड़ी; तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स
7 चौके और 11 छक्के... राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले 14 साल के खिलाड़ी ने अपने तीसरे ही आईपीएल मैच में सेंचुरी जड़कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. सबसे मुंह से बस यही निकला- अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय... जी हां, हम बात कर रहे हैं वैभव सूर्यवंशी की... जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 17 गेंद में अर्धशतक और 35 गेंद पर शतक जड़ दिया. इस पारी ने उन लोगों को जवाब दिया है, जो कहते थे कि आईपीएल या क्रिकेट बच्चों का खेल नहीं है.;
Vaibhav Suryavanshi Century: 7 चौके और 11 छक्के... राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले 14 साल 32 दिन के खिलाड़ी ने अपने तीसरे ही आईपीएल मैच में सेंचुरी जड़कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. सबसे मुंह से बस यही निकला- अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय... जी हां, हम बात कर रहे हैं वैभव सूर्यवंशी की... जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 17 गेंद में अर्धशतक और 35 गेंद पर शतक जड़ दिया. इस पारी ने उन लोगों को जवाब दिया है, जो कहते थे कि आईपीएल या क्रिकेट बच्चों का खेल नहीं है.
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में अर्धशतक और शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही, वे आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 30 गेंद में शतक लगाया था.
वैभव ने 38 गेंद का सामना करते हुए 101 रन बनाए. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े. वैभव ने इसी मैच में राजस्थान के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया, जो इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक है. वे गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक और शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
टी20 शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
- 14 वर्ष 32 वर्ष- वैभव सूर्यवंशी RR बनाम GT 2024
- 18 वर्ष 118 वर्ष- विजय जोल महाराष्ट्र बनाम मुंबई 2013
- 18 वर्ष 179 वर्ष- परवेज हुसैन इमोन बरिशाल बनाम राजशाही 2020
- 187 280 वर्ष- गुस्ताव मैककॉन फ्रांस बनाम स्विट्जरलैंड 2022
सबसे तेज आईपीएल शतक (गेंदों के हिसाब से)
- 30- क्रिस गेल RCB बनाम PWI बेंगलुरु 2013
- 35- वैभव सूर्यवंशी RR बनाम GT जयपुर 2024
- 37- यूसुफ पठान RR बनाम MI मुंबई 2010
- 38- डेविड मिलर PBKS बनाम RCB मोहाली 2013