IPL में सबसे ज्यादा कैच किसने लिए? टॉप-5 में सिर्फ एक विदेशी प्लेयर
आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, कुल 10 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी. उद्घाटन मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा, लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच किस खिलाड़ी ने लिए हैं और टॉप-5 में कौन-कौन है? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. आइए, हम आपको बताते हैं...;
Top-5 Most Catches In IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस बार भी कुल 10 टीमें आईपीएल ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी. पिछले साल केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.
क्या आप जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच किस खिलाड़ी ने लिए हैं? वह भारतीय है या विदेशी? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. आइए, हम आपको बताते हैं... लेकिन उससे पहले यह जान लीजिए कि टॉप-5 में सिर्फ एक विदेशी प्लेयर शामिल हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी
आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली ने लिए हैं. वे अब तक 114 कैच ले चुके हैं. दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेल चुके सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 109 कैच लिए हैं. मुंबई इंडियंस से खेल चुके केरोन पोलार्ड तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 103 कैच लिए हैं.
रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने 103 कैच लिए हैं. वे चौथे नंबर पर हैं. पांचवें नंबर पर मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं. उन्होंने अब तक 101 कैच पकड़े हैं.
आईपीएल का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
आईपीएल का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इससे पहले, 20 मई को क्वालीफायर 1, 21 मई को एलिमिनेटर और 23 मई को क्वालीफायर 2 खेला जाएगा.