IPL 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच; फाइनल कब होगा?
IPL 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी. फाइनल मुकाबला 25 मई को होगा. मुंबई इंडियंस अपने घर पर 7 मैच खेलेगी.

IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी. पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 25 मई को होगा.
गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 22 मार्च को आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच में ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी. दूसरा मैच 23 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. वहीं, 23 मार्च को ही मुंबई इंडियस का मुकाबला चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा.
अपने घर पर 7 मैच खेलेगी मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस अपने घर पर 7 मुकाबले खेलेगी. वह 31 मार्च को KKR से, 7 अप्रैल को RCB से, 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से, 20 अप्रैल को CSK से, 27 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाएंट्स से, 6 मई को गुजरात टाइटंस से और 15 मई को दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
घर से बाहर 7 मुकाबले खेलेगी MI
मुंबई इंडियंस के अपने घर से बाहर खेले गए मुकाबलों की बात करें तो वह सबसे पहले 23 मार्च को चेन्नई में सीएसके से भिड़ेगी. इसके बाद 29 मार्च को वह अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से, 4 अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपरजाएंट्स से, 13 अप्रैल को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स से, 23 अप्रैल को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद से, 1 मई को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स से और 11 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.
चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकाबले
चेन्नई सुपरकिंग्स अपने पहले मैच में 23 मार्च को मुंबई इंडियंस से चेन्नई में भिड़ेगी. इसके बाद उसका मुकाबला 28 मार्च को आरसीबी से चेन्नई में, 30 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स से, 5 अप्रैल को चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स से, 8 अप्रैल को मुल्लानपुर में पंजाब किंग्स से, 11 अप्रैल को चेन्नई में केकेआर से, 14 अप्रैल को लखनऊ में एलएसजी से, 20 अप्रैल को मुंबई में एमआई से, 25 अप्रैल को चेन्नई में एसआरएच से, 30 अप्रैल को चेन्नई में पंजाब किंग्स से, 3 मई को बेंगलुरु में आरसीबी से, 7 मई को कोलकाता में केकेआर से, 12 मई को चेन्नई में आरआर से और 18 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से होगा.
कब कौन से मैच खेले जाएंगे?