एशिया कप की ट्रॉफी आई नहीं और फिर पाकिस्‍तान से भिड़ेगा भारत, 16 नवंबर को होगा महामुकाबला

भारत और पाकिस्तान एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होंगे. दोनों टीमें एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के नए टूर्नामेंट ‘एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025’ में एक ही ग्रुप में हैं और 16 नवंबर को दोहा (कतर) में भिड़ेंगी. यह वही मंच है जहां पिछले महीने एशिया कप T20 2025 के फाइनल में विवाद हुआ था, जब ACC अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने भारत को ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया था.;

( Image Source:  X/@qa_cricket )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

भारत और पाकिस्तान एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होने वाले हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के नए टूर्नामेंट ‘एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025’ में दोनों टीमें एक ही ग्रुप में रखी गई हैं. दोनों के बीच मुकाबला 16 नवंबर को कतर के दोहा स्थित वेस्ट एंड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह वही मंच है जहां पिछले महीने हुए एशिया कप टी20 2025 के फाइनल के बाद बड़ा विवाद खड़ा हुआ था. उस वक्त सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब तो जीता, लेकिन पाकिस्तान के गृह मंत्री और ACC अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने भारत को ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया था. यह विवाद अब भी सुलझा नहीं है, और इसी बीच भारत-पाक फिर एक बार भिड़ने जा रहे हैं.


क्या है टूर्नामेंट का नया फॉर्मेट

एशिया कप राइजिंग स्टार्स, जिसे पहले एमर्जिंग एशिया कप कहा जाता था, का शेड्यूल 31 अक्टूबर को घोषित किया गया. टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर तक चलेगा, और इसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें टेस्ट खेलने वाले देशों की ‘ए’ टीमें और कुछ सहयोगी देशों की सीनियर टीमें खेलेंगी. ग्रुप बी में इंडिया ए, पाकिस्तान ए, यूएई और ओमान हैं, जबकि ग्रुप ए में बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए, अफगानिस्तान ए और हांगकांग चाइना शामिल हैं. इस बार का फॉर्मेट पिछले एशिया कप से अलग होगा. सुपर-4 राउंड की जगह ग्रुप स्टेज के टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. सभी मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे.

भारतीय टीम का व्यस्त शेड्यूल

इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी टीम शेड्यूल संभालना आसान नहीं होगा. एशिया कप राइजिंग स्टार्स के दौरान ही भारत-ए टीम को दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ राजकोट में 50 ओवर के तीन मैच खेलने हैं, जो 13 से 19 नवंबर तक निर्धारित हैं. वहीं सीनियर टीम 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी.

भारत-पाक मुकाबले पर सबकी नजरें

भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा की तरह इस बार भी मुकाबला हाई-वोल्टेज रहेगा. हाल के विवादों और अपूर्ण ट्रॉफी विवाद के बीच यह मैच न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बल्कि दोनों देशों के फैंस के लिए भी बेहद अहम होगा. दोहा की गर्म शाम में जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो एक बार फिर उपमहाद्वीप का रोमांच अपने चरम पर होगा.

Similar News