तेरे दिल को भी सनम मुझसे शिकायत होगी... Virat Kohli का गाना गाते वीडियो वायरल, Anushka Sharma का कैसा रहा रिएक्शन?

Virat Kohli ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज से पहले दिल्ली में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस साल उन्होंने सात वनडे में 275 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन शानदार रहा है, जहां उन्होंने 29 मैचों में 1,327 रन बनाए हैं. उनकी वापसी को लेकर क्रिकेट फैन्स में उत्साह का माहौल है. इस बीच उनका सिंगिंग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  ANI )

Virat Kohli singing video viral Anushka Sharma reaction: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज में वापसी के लिए इंतजार अब चरम पर है. कोहली मंगलवार को दिल्ली पहुंचे, जहां से वह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. यह सीरीज 19 अक्टूबर से पर्थ स्टेडियम में शुरू होगी, इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल और अंतिम मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस रोमांच के बीच एक हल्की-फुल्की खुशी का भी मौका सामने आया है. सोशल मीडिया पर कोहली के संगीत समारोह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में कोहली 'तेरी नजरें तो गिला करती हैं... तेरे दिल को भी सनम मुझसे शिकायत होगी' गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी इस मौके पर मौजूद थीं और वह भावुक नजर आईं. कोहली का गीत खत्म होने पर उन्होंने तालियां बजाते हुए कहा-वाह.



ODI क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे बड़े रन-स्कोरर हैं कोहली

कोहली भारतीय ODI क्रिकेट में दूसरे सबसे बड़े रन-स्कोरर हैं. उन्होंने अब तक 302 मैचों में 14,181 रन बनाए हैं, 290 इनिंग्स में उनका औसत 57.88 है. उनका स्ट्राइक रेट 93 से अधिक है. उनके नाम 51 शतक और 74 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 183 है. इस साल कोहली ने सात ODIs खेले हैं, जिनमें उन्होंने 275 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 45.83 है, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 100 रन है.


कोहली की आखिरी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति इस साल मार्च में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में हुई थी, जहां उन्होंने पांच मैचों में 218 रन बनाए. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ एक शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रन शामिल हैं.


ऑस्ट्रेलिया में जमकर गरजता है कोहली का बल्ला

ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में कोहली हमेशा सफल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 29 ODI में 1,327 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 51.03 और स्ट्राइक रेट 89 से अधिक रहा, जिसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 133 रन है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके पिछले पांच इनिंग्स के रन 54, 56, 85, 54 और 84 रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया में उनके आखिरी पांच इनिंग्स 104, 46, 21, 89 और 63 हैं. इस सीरीज में कोहली की वापसी न सिर्फ टीम इंडिया के लिए बल्कि फैंस के लिए भी उत्साह और उम्मीदों का बड़ा मौका है.

Similar News