तो T20 World Cup 2026 में नहीं होगा IND vs PAK मैच! PCB कर रहा ये 'नापाक' हरकत

T20 World Cup 2026 से पाकिस्तान बाहर तो नहीं होगा लेकिन अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि पाक भारत के साथ होने वाले मैच का Boycott कर सकता है.;

IND vs PAK

(Image Source:  X/ @ICC )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के बाहर होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस पूरे विवाद में पाकिस्तान खुलकर बांग्लादेश के समर्थन में सामने आया था और अब उसके अगले कदम को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. आईसीसी की बैठक में बांग्लादेश के पक्ष में खड़ा होने वाला पाकिस्तान इकलौता देश था, जिसने फैसले को गलत करार दिया था.

बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भी विश्व कप में हिस्सा न लेने की चेतावनी दी थी. हालांकि, अब संकेत मिल रहे हैं कि पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट से तो बाहर नहीं होगा, लेकिन भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले का बहिष्कार कर सकता है.

भारत के खिलाफ मैच के बहिष्कार की तैयारी?

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करने पर विचार कर रहा है. जियो न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस कदम के जरिए आईसीसी के फैसले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराना चाहता है. भारत और पाकिस्तान के बीच यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 फरवरी को श्रीलंका के कोलंबो में प्रस्तावित है. अगर पाकिस्तान इस मैच से पीछे हटता है, तो यह न सिर्फ क्रिकेट बल्कि वैश्विक खेल राजनीति में भी बड़ा संदेश माना जाएगा.

टीम का ऐलान, लेकिन अंतिम फैसला सरकार पर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिससे यह साफ होता है कि पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार है. हालांकि, पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि टूर्नामेंट में भागीदारी को लेकर अंतिम फैसला पाकिस्तान सरकार करेगी. उनका कहना था कि पीसीबी सरकार की सलाह के अनुसार ही आगे बढ़ेगा और जो भी निर्देश मिलेगा, उसी का पालन किया जाएगा.

बांग्लादेश को लेकर पाकिस्तान का खुला समर्थन

बांग्लादेश द्वारा आईसीसी से अपने मैचों को भारत से शिफ्ट करने की अपील में पाकिस्तान ने पड़ोसी देश का पूरा समर्थन किया था. पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने के फैसले को गलत और पक्षपातपूर्ण बताया था. यही वजह है कि अब पाकिस्तान के संभावित कदम को आईसीसी के फैसले के खिलाफ विरोध के तौर पर देखा जा रहा है.

Similar News