एक तरफ कोलंबो जाने की तैयारी, दूसरी ओर जर्सी लॉन्च इवेंट को किया रद्द- आखिर पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलना भी चाहता है या नहीं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान की भागीदारी पर सस्पेंस बरकरार है. इसी बीच PCB ने वर्ल्ड कप जर्सी लॉन्च इवेंट रद्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि विदेश कार्यालय से मंजूरी न मिलने के कारण यह फैसला लिया गया. सरकार सोमवार को अंतिम निर्णय ले सकती है, जबकि PCB ने टीम को कोलंबो भेजने की तैयारी पूरी कर ली है.;

 T20 World Cup 2026 से पहले बड़ा ट्विस्ट, पाकिस्तान ने जर्सी लॉन्च इवेंट किया रद्द

(Image Source:  X/@Wxtreme10/ani )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 31 Jan 2026 4:47 PM IST

T20 World Cup 2026 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भागीदारी को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए वर्ल्ड कप जर्सी लॉन्च इवेंट को रद्द कर दिया है. यह जर्सी लॉन्च कार्यक्रम शनिवार को पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच से ठीक पहले आयोजित होना था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह इवेंट पाकिस्तान सरकार के विदेश कार्यालय (Foreign Office) से मंजूरी न मिलने के कारण रद्द किया गया है. बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से हरी झंडी न मिलने के चलते PCB को आखिरी वक्त पर यह कदम उठाना पड़ा.

सोमवार को अंतिम फैसला लेगी पाकिस्तान सरकार

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अपना अंतिम फैसला सुना सकती है. हालांकि, अब तक PCB की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक और स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है.

जर्सी लॉन्च इवेंट के रद्द होने से उठे कई सवाल

गौरतलब है कि पाकिस्तान का वर्ल्ड कप स्क्वाड पहले ही घोषित किया जा चुका है और टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है, लेकिन इसके बावजूद टीम की भागीदारी पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई है. इसी अनिश्चितता के बीच जर्सी लॉन्च इवेंट का रद्द होना कई सवाल खड़े कर रहा है.

टीम को कोलंबो भेजने की तैयारी में PCB

इस बीच, PCB ने 2 फरवरी को टीम को कोलंबो भेजने की तैयारियां पूरी कर ली हैं. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने सुरक्षा चिंताओं को लेकर बांग्लादेश को पूरा समर्थन दिया था, लेकिन वह ICC के भीतर अपनी स्थिति को नुकसान पहुंचाए बिना इससे आगे कोई सख्त कदम नहीं उठा सकता था. पाकिस्तान की तरफ से अब 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करने की संभावना बेहद कम है.

पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में होंगे

गौरतलब है कि इससे पहले ICC, PCB और BCCI के बीच इस बात पर सहमति बन चुकी थी कि 2027 तक ICC इवेंट्स में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसी समझौते के तहत टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे.

Similar News