बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप से बाहर करने से पाकिस्तान को लगी ‘मिर्ची’! टीम टूर्नामेंट में खेलेगी या नहीं? PM शहबाज शरीफ लेंगे फैसला

बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किए जाने पर पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है. PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ICC पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है.;

पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप खेलने पर शहबाज शरीफ लेंगे फैसला

(Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 Jan 2026 11:44 PM IST

Pakistan Slams ICC Over Bangladesh’s T20 World Cup Exit: आईसीसी द्वारा बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किए जाने के फैसले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस फैसले से सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान भी खासा नाराज़ नजर आ रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पर दोहरे मापदंड अपनाने का गंभीर आरोप लगाया है और खुले तौर पर इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं.

पाकिस्तान में मीडिया से बातचीत करते हुए मोहसिन नकवी ने कहा कि बांग्लादेश के साथ स्पष्ट रूप से अन्याय हुआ है. उन्होंने दावा किया कि यह मुद्दा उन्होंने खुद आईसीसी बोर्ड मीटिंग में उठाया था. नकवी के मुताबिक, उन्होंने बैठक में साफ शब्दों में कहा था कि आईसीसी अलग-अलग देशों के लिए अलग फैसले नहीं ले सकती. उन्होंने कहा, “आप दोहरे मानदंड नहीं अपना सकते. एक देश के लिए एक नियम और दूसरे देश के लिए दूसरा नियम नहीं हो सकता.”

'बांग्लादेश को टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलना चाहिए'

पीसीबी प्रमुख ने इस बात पर भी जोर दिया कि बांग्लादेश किसी भी लिहाज से छोटा या कम अहम सदस्य नहीं है. उनके मुताबिक, बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप का एक बड़ा और अहम हितधारक है और उसे हर हाल में टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलना चाहिए.  मोहसिन नकवी ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान, दोनों ही आईसीसी के समान सदस्य हैं और उनके साथ अलग-अलग व्यवहार नहीं किया जा सकता. उन्होंने तर्क दिया कि अगर पाकिस्तान के मामले में भारत को प्राथमिकता दी गई थी, तो बांग्लादेश के मामले में भी वही रवैया अपनाया जाना चाहिए था.

आईसीसी को पाकिस्तान की सख्त चेतावनी

अपने बयान में मोहसिन नकवी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कोई भी देश दूसरे देश पर अपना फैसला थोप नहीं सकता. उन्होंने साफ कहा कि अगर ऐसा करने की कोशिश की गई, तो पाकिस्तान अपने रुख पर पूरी मजबूती से खड़ा रहेगा. नकवी ने कहा, “एक देश दूसरे देश को निर्देश नहीं दे सकता. अगर ऐसा हुआ, तो पाकिस्तान अपनी स्थिति पर अडिग रहेगा.”

'आईसीसी को 22वीं टीम को शामिल करने पर विचार करना चाहिए'

पीसीबी चेयरमैन ने इस पूरे मामले में पाकिस्तान सरकार की भूमिका को बेहद अहम बताया. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान यह तय करता है कि वह वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा, तो आईसीसी को 22वीं टीम को शामिल करने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह फैसला पूरी तरह से पाकिस्तान सरकार का होगा और अंतिम निर्णय भी सरकार ही लेगी.

क्या पाकिस्तान भी करेगा वर्ल्ड कप का बहिष्कार?

इस सवाल पर मोहसिन नकवी ने कहा कि वर्ल्ड कप खेलने या न खेलने का फैसला पाकिस्तान सरकार करेगी. उन्होंने भरोसा जताया कि पाकिस्तान हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. नकवी ने कहा, “हमारे पास प्लान A, प्लान B, प्लान C और प्लान D हैं, इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.”  आईसीसी की भूमिका पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए पीसीबी प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान को आईसीसी से ज्यादा अपनी सरकार पर भरोसा है. उन्होंने कहा, “हमें आईसीसी से ज्यादा पाकिस्तान सरकार पर भरोसा है.”

मोहसिन नकवी के इन बयानों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में बहस और तेज हो गई है. बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप भविष्य, आईसीसी की निष्पक्षता और सदस्य देशों के अधिकारों को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर आईसीसी और अन्य क्रिकेट बोर्ड्स की प्रतिक्रिया पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.

बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को किया गया शामिल

गौरतलब है कि आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया है और उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया गया है. आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वर्ल्ड कप के शेड्यूल और वेन्यू में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा, जिसके बाद अंततः बांग्लादेश को बाहर करने का फैसला लिया गया.

Similar News