'ट्रॉफी कोई और उठाए, तारीफ किसी और को मिले'; गावस्कर ने गंभीर को घेरा, कहा- श्रेयस अय्यर को नहीं मिला उचित श्रेय
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा है कि गौतम गंभीर के नाम से श्रेय मिलने की वजह से श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2024 जीत में उचित मान्यता नहीं मिली. गावस्कर ने यह भी इशारों-इशारों में संकेत दिया कि मैदान पर कप्तान के रूप में अय्यर ने जो नेतृत्व किया, वह गंभीर की कोचिंग उपस्थिति के कारण अनदेखा हो गया. उनकी टिप्पणी उस सार्वजनिक मिश्रित माहौल में आई जब गंभीर ने गावस्कर पर ‘एनआरआई कमेंटेटर’ होने का तंज कसा था.;
Captain Vs Coach Credit Debate: पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर पर इशारों-इशारों में कटाक्ष किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि गंभीर के प्रभाव के चलते श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की 2024 आईपीएल जीत में उचित सम्मान नहीं मिला . गंभीर ने हाल ही में बीसीसीआई कोच के रूप में कार्यभार संभालने के बाद 'एनआरआई कमेंटेटर' कहते हुए गावस्कर पर तंज कसा था.
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “जब 2024 में केकेआर ने ट्रॉफी उठाई थी, तो सभी तारीफ़ें किसी और को दी गईं. असल में फ़ील्ड पर जो कप्तान था, उसे बराबर का श्रेय नहीं मिला.” उन्होंने इशारों-इशारों में गंभीर पर कटाक्ष करते हुए कहा, “बीहड़ मैदान में जो कप्तानी करता है, वही असली मंथन करता है, न कि वो शख्स जो बेंच में बैठकर सबको दिशा-निर्देश देता है.”
गावस्कर ने यह भी कहा कि इस सीजन श्रेयस अय्यर को उचित मान्यता मिल रही है. आरसीबी के पूर्व कोच रिकी पोंटिंग को किसी तरह का पूरा श्रेय नहीं मिल रहा.
श्रेयस अय्यर का योगदान
श्रेयस अय्यर ने 2024 में केकेआर की कप्तानी करते हुए टीम को तीसरी आईपीएल ट्रॉफी दिलवाई थी. वहीं, इस साल पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में अय्यर ने इतिहास रचा है. उन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी को अपनी कप्तानी में प्लेऑफ में प्रवेश कराने का अद्भुत कारनामा कर दिखाया है. अय्यर ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 10 रनों की जीत दर्ज करने के बाद प्लेऑफ में पहुंचाया.
गौतम गंभीर ने गावस्कर को बताया था ‘एनआरआई कमेंटेटर’
गौतम गंभीर ने इस साल मई की शुरुआत में ‘एनआरआई कमेंटेटर’ वाला शब्द प्रयोग कर गावस्कर पर निशाना साधा था. गंभीर ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा, “जो शीशे के घरों में रहते हैं, उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं बरसाने चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह देश बताने की ज़रूरत नहीं कि वह अपना धन कहां खर्च कर रहे हैं.
कोच और कप्तान के बीच श्रेय की जंग, क्रिकेट जगत में गर्माई बहस
कुछ क्रिकेट विश्लेषकों ने कहा कि टीम के विजयी अभियान में कप्तान और कोच दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, लेकिन कप्तान का फ़ील्ड में सामने से नेतृत्व करना अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. अन्य का मानना है कि गंभीर ने कोच के रूप में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को सफलताएं दिलाई हैं. इसलिए उन्हें उचित श्रेय दिया जाना चाहिए.
सुनील गावस्कर और गौतम गंभीर के बीच यह तकरार क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां कप्तान और कोच की भूमिकाओं पर अलग-अलग दृष्टिकोण सामने आ रहे हैं. आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर अपनी कप्तानी क्षमता से सभी को प्रभावित कर रहे हैं. यह देखना रोचक होगा कि आगे इस बहस से कोई दीर्घकालिक प्रभाव पड़ता है या नहीं.
पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में अय्यर को खरीदा
बता दें कि अय्यर को मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की भारी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 11 मैचों में 50.63 की औसत से 405 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. अय्यर और पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के भी एक साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी ने 2019 में दिल्ली को प्लेऑफ तक पहुंचाया था. वहीं, 2020 में वे रनर-अप रहे थे. अब दोनों की जोड़ी ने पंजाब को 2014 के बाद प्लेऑफ में पहुंचाया है.