एशिया कप 2025 कब और कहां खेला जाएगा, कितनी टीमें हिस्सा लेंगी और क्या भारत शामिल होगा? जानें सबकुछ
एशिया कप 2025 को लेकर उत्साह चरम पर है. पिछली बार 2023 में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी. ऐसे में फैन्स जानना चाहते हैं कि इस बार यह टूर्नामेंट कब और कहां खेला जाएगा, इसमें कितनी टीमें हिस्सा लेंगी और क्या पाकिस्तान के साथ हालिया तनाव को देखते हुए भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में शामिल होगी कि नहीं.... आइए, इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं...

Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप 2025 को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह चरम पर है. यह टूर्नामेंट सितंबर में आयोजित किया जाएगा और टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. इसमें कुल आठ टीमें भाग लेंगी.
एशिया कप 2025 की मेज़बानी भारत करेगा, जो 34 वर्षों बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा है. यह संस्करण टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, जो 2026 में भारत में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के रूप में कार्य करेगा.
एशिया कप में कौन-कौन टीम हिस्सा लेगी?
पांच पूर्ण सदस्य राष्ट्र भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान स्वतः ही क्वालीफाई कर चुके हैं. इनके साथ हांगकांग, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल होंगे, जिन्होंने 2024 एसीसी पुरुष प्रीमियर कप में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त कर टूर्नामेंट में स्थान सुनिश्चित किया है.
भारत ने जीता था 2023 का एशिया कप
2023 का एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था. राजनीतिक तनावों के कारण भारत ने पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर अपना आठवां एशिया कप खिताब जीता, जो किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है. इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिया था, जिसे श्रीलंकाई टीम 50 रन पर ढेर हो गई.
क्या एशिया कप में शामिल होगा भारत?
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को देखते हुए इसकी संभावना बेहद कम है कि दोनों टीमें एक-दूसरे के साथ मैच खेलेंगी. भारत टूर्नामेंट से हट सकता है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक तटस्थ स्थान पर टूर्नामेंट कराने का विचार किया जा रहा है, जिसमें यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात सबसे आगे है. हाल ही में, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे. उसने फाइनल में न्यूजीलैंड को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की.
"ऐसी खबरें अभी तक पूरी तरह निराधार हैं"
बीसीसीआई देवजीत सैंकिया ने कहा, "आज सुबह से हमें कुछ समाचार रिपोर्टें उपलब्ध हुई हैं, जिनमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने एशिया कप और विमेंस इमर्जिंग टीम्स एशिया कप, दोनों ही एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) आयोजन हैं, में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है. ऐसी खबरें अभी तक पूरी तरह निराधार हैं. बीसीसीआई ने आगामी एसीसी आयोजनों पर न तो कोई चर्चा की है और न ही कोई कदम उठाया है. एसीसी को कुछ लिखने की बात तो दूर की बात है. इस समय हमारा मुख्य ध्यान जारी आईपीएल और उसके बाद इंग्लैंड सीरीज पर है."
भारत अगर एशिया कप से हटा तो पाकिस्तान पर क्या असर होगा?
अगर भारत एशिया कप से हटता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. पाकिस्तान को स्पॉन्सर मिलना मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि अधिकांश स्पान्सर भारत से हैं. फिलहाल, एशिया कप 2025 के कार्यक्रम और स्थानों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन प्रशंसकों में इसकी प्रतीक्षा और उत्साह लगातार बढ़ रहा है.