संगीत सेरेमनी में स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल के साथ किया रोमांटिक डांस, सोशल मीडिया पर Video Viral
महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वहीं उससे पहले संगीत सेरेमनी में दोनों ने रोमांटिक डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.;
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल आज यानी 23 नवंबर को सात फेरे लेने जा रहे हैं. क्रिकेट और म्यूजिक जगत के इस हाई-प्रोफाइल मिलन को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. शादी से पहले आयोजित प्री-वेडिंग फंक्शंस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं.
शुक्रवार को हुई हल्दी सेरेमनी के बाद शनिवार को आयोजित संगीत नाइट ने तो सोशल मीडिया पर आग ही लगा दी. स्मृति और पलाश का रोमांटिक डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया रहा, जिसे फैंस ने दिल खोलकर सराहा और दोनों को ‘परफेक्ट कपल’ बताया.
संगीत सेरेमनी में छाया स्मृति–पलाश का रोमांटिक डांस
संगीत नाइट से सामने आए वायरल वीडियो में स्मृति और पलाश बेहद खूबसूरत अंदाज़ में सलमान खान की फिल्म ‘सलाम-ए-इश्क’ के पॉपुलर गाने “तेनु ले के मैं जावांगा” पर रोमांटिक परफॉर्मेंस देते दिखाई दिए.
डांस की शुरुआत स्मृति ने पलाश के गले में माला डालकर की, जिसके बाद दोनों ने गाने की धुन पर शानदार केमिस्ट्री के साथ स्टेज पर धमाल मचा दिया. उनके इस वीडियो पर फैंस भी लगातार कमेंट कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि “स्मृति ने अपने डांस से सभी को चौंका दिया, उनकी और पलाश की ट्यूनिंग कमाल की है.” सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.
टीम इंडिया की वीमेंस स्क्वाड ने भी मचाया धमाल
संगीत नाइट में स्मृति की कई साथी खिलाड़ी भी शामिल हुईं और इस खास मौके को और यादगार बना दिया. जेमिमा रॉड्रिग्ज, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी और यास्तिका भाटिया ने ग्रुप में मिलकर ‘तेरा यार हूं मैं’ गाने पर शानदार डांस किया. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं और फैंस इन्हें देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया की यह एकजुटता और खुशी का माहौल देखने लायक था.
शादी में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियों का जमावड़ा
स्मृति–पलाश की शादी को एक हाई-प्रोफाइल इवेंट माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार, क्रिकेट जगत और फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां इस समारोह में शिरकत करेंगी. फैंस भी अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस स्टार कपल की शादी की पहली तस्वीर कब सामने आएगी.