टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाएगा यह खतरनाक प्लेयर, बनेगा एक्स-फैक्टर?

भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है. इसके लिए टीम का एलान जल्द ही होने वाला है. ऐसे में माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिल सकती है. घरेलू टूर्नामेंट्स में उनके बल्ले से जमकर रन निकले हैं. वे चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.;

( Image Source:  ANI )

Shreyas Iyer: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत अगले महीने 19 फरवरी से होने जा रही है. भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगा. इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

अय्यर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. उनके रहने से भारत के मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी. वे स्पिन को अच्छी तरह से खेलने और तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं.

श्रीलंका में अय्यर का रहा निराशाजनक प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर को उम्मीद हैं कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम में चुना जाएगा. हालांकि, उनका प्रदर्शन श्रीलंका में हुई वनडे सीरीज में निराशाजनक रहा था. वे तीन मैचों में 12.66 की औसत से महज 38 रन ही बना सके थे. हालांकि, उन्होंने इसके बाद हुए घरेलू मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक लगाए हैं. उन्होंने मुंबई को पिछले साल अपनी कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी जिताई है.

रणजी ट्रॉफी के 4 मैचों में अय्यर ने बनाए 452 रन

अय्यर ने रणजी ट्रॉफी के 4 मैचों में 90.40 की औसत के साथ 452 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 233 रहा. इसके बाद हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके बल्ले से जमकर रन निकले. उन्होंने 9 मैचों में 49.28 की औसत के साथ 345 रन बनाए. इसमें 139 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा.

अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए मुंबई के लिए 5 मैचों में 325 रन बनाए हैं. इसमें उनकी पुडुचेरी के खिलाफ खेली गई नाबाद 137 रन की पारी भी शामिल है. कर्नाटक के खिलाफ भी अय्यर ने महज 55 गेंदों पर 114 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के लगाए थे.

अय्यर ने भारत के लिए खेले हैं 65 वनडे

अय्यर को 2023 वनडे वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अनुशासन का उल्लंघन करने पर बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंध यानी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. अय्यर ने 14 टेस्ट, 65 वनडे और 51 टी-20 इंटरनेशनल में 39.77 की औसत के साथ 4336 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक लगाए.

Similar News