श्रेयस अय्यर ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. उन्होंने वह कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है. अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है. पिछले सीजन में उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को खिताब दिलाया था. उन्हें इस बार की मेगा नीलामी में 26 करोड़ से ज्यादा रुपये में खरीदकर पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 13 Jan 2025 5:43 PM IST

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स का कप्तान बनने के बाद इतिहास रच दिया है. वे ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी की है. अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकात नाइटराइडर्स को आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में मदद की थी. उन्हें इस बार की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ ही वे आईपीएल की नीलामी में दूसरे सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.

श्रेयस अय्यर ने केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाने से पहले 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था. वे आईपीएल इतिहास में दो अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाले इकलौते कप्तान हैं.

महज दो खिलाड़ियों ने की तीन टीमों के लिए कप्तानी

आईपीएल में अय्यर से पहले केवल दो खिलाड़ियों ने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया था. इसमें श्रीलंका के महान खिलाड़ी महेला जयवर्धने और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ शामिल हैं. जयवर्धने ने किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्चि टस्कर्स केरल और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी. वहीं, स्मिथ ने पुणे वॉरियर्स इंडिया, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व किया था.

'मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं'

अय्यर ने एक बयान में कहा, मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर अपना भरोसा जताया. मैं कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं. टीम मजबूत दिखाई दे रही है. इसमें कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मुझे उम्मीद है कि हम अपना पहला खिताब जीतकर प्रबंधन द्वारा दिखाए गए भरोसे पर खरा उतरेंगे.

मुंबई को दूसरी बार दिलाई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

बता दें कि 30 वर्षीय अय्यर ने घरेलू टूर्नामेंट खेलते हुए अपनी कप्तानी में मुंबई को दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दिलाई थी. इसके अलावा, वे रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई की टीम के सदस्य भी रहे. अय्यर ने आईपीएल में 31.67 की औसत से 2,375 रन बनाए हैं, जिसमें 123.96 की स्ट्राइक रेट और 16 अर्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 96 रन है. केकेआर के लिए अपने पिछले सीजन में, उन्होंने 15 मैचों में 39 की औसत और 146 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए, जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल हैं.

Similar News