सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास, महज इतनी गेंदों पर ठोक दिया अर्धशतक
जयपुर में 8 जनवरी को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मुकाबले में मुंबई और पंजाब की टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मला. हालांकि मैच में मुंबई को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान ने मैच में एतिहासिक पारी खेली. इस मैच में सरफराज ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया.;
Sarfaraz Khan Fastest Fifty: जयपुर में 8 जनवरी को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मुकाबले में मुंबई और पंजाब की टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मला. हालांकि मैच में मुंबई को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान ने मैच में एतिहासिक पारी खेली. इस मैच में सरफराज ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया.
मुंबई के इस युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाकर नया रिकॉर्ड कायम किया और टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड अतित शेठ के नाम था, जिन्होंने 16 गेंदों में अर्धशतक बनाया था.
ये भी पढ़ें :लाल दिल और उसके नीचे लिखा A, विराट कोहली के Sweater की सोशल पर क्यों हो रही इतनी चर्चा?
सरफराज खान की धमाकेदार पारी
सरफराज खान ने इस दौरान 20 गेंदों में 62 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 310 तक पहुंचा. उन्होंने खासतौर पर अभिषेक शर्मा के ओवर में 30 रन बटोरकर दर्शकों को हैरान कर दिया. इस विस्फोटक पारी के बावजूद मुंबई 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 215 रन पर सिमट गई और पंजाब ने केवल 1 रन से मुकाबला अपने नाम किया.
पंजाब की शानदार बल्लेबाजी
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 216 रन बनाए. टीम की ओर से अनमोलप्रीत सिंह ने शानदार पारी खेलते हुए 75 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था. पंजाब की अगुवाई कर रहे अभिषेक शर्मा इस मुकाबले में खास कमाल नहीं कर पाए.