यूक्रेन ने रूस पर दागे कई ड्रोन! परमाणु संयंत्र, Port और Power Stations को बनाया निशाना; टला बड़ा हादसा

रूस ने आरोप लगाया कि यूक्रेन ने ड्रोन हमलों से उसकी कुर्स्क न्यूक्लियर पावर प्लांट और लेनिनग्राद के उस्त-लूगा पोर्ट को निशाना बनाया, जिससे आग लग गई... लेकिन रेडिएशन खतरे से इनकार किया गया. रूस का दावा है कि उसकी वायु रक्षा ने 95 से ज्यादा ड्रोन गिराए, जबकि यूक्रेन ने कहा कि उसने 48 रूसी ड्रोन मार गिराए. यह घटनाएं ऐसे समय हुईं जब यूक्रेन ने अपनी 34वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ मनाई.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 25 Aug 2025 12:23 PM IST

Russia Ukraine War: रूस ने रविवार को यूक्रेन पर आरोप लगाया कि उसने पश्चिमी कुरस्क क्षेत्र स्थित एक परमाणु संयंत्र पर ड्रोन हमले किए, जिससे वहां आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब यूक्रेन अपनी स्वतंत्रता के 34 साल मना रहा था. रूसी अधिकारियों के अनुसार, रातभर कई ऊर्जा और पावर प्लांट्स को निशाना बनाया गया. हालांकि, आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ. हमले में संयंत्र का एक ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन रेडिएशन स्तर सामान्य ही रहे.

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी (IAEA) ने कहा कि उसे मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी है, मगर स्वतंत्र पुष्टि अभी नहीं मिली. एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रोसी ने कहा कि हर परमाणु संयंत्र की हर समय सुरक्षा होनी चाहिए.

रूस के लेनिनग्राद क्षेत्र के उस्त-लूगा पोर्ट पर लगी भीषण आग

इसके अलावा, रूस के लेनिनग्राद क्षेत्र के उस्त-लूगा पोर्ट पर भी भीषण आग लगी, जहां एक बड़ा ईंधन निर्यात टर्मिनल है. अधिकारियों के मुताबिक, लगभग 10 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए, लेकिन मलबे से आग भड़क उठी. रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने रातभर में 95 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट किए.

यूक्रेन ने कहा- रूस ने 72 ड्रोन और एक क्रूज मिसाइल दागी

उधर, यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूस ने शनिवार रात 72 ड्रोन और एक क्रूज़ मिसाइल दागी, जिनमें से 48 को नष्ट या जाम कर दिया गया. इस बीच, कीव के स्वतंत्रता स्क्वायर से वीडियो संबोधन में राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, "हम ऐसा यूक्रेन बना रहे हैं जो शांति और सुरक्षा के साथ जीने की ताकत रखे. हमारा भविष्य सिर्फ हम पर निर्भर है और पूरी दुनिया इसे मानती है."

ज़ेलेंस्की ने केलॉग को 'ऑर्डर ऑफ मेरिट' सम्मान से नवाजा

स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिका के विशेष दूत कीथ केलॉग और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भी कीव का दौरा किया. ज़ेलेंस्की ने केलॉग को 'ऑर्डर ऑफ मेरिट' सम्मान से नवाजा.  नॉर्वे ने भी यूक्रेन को 7 अरब क्रोनर (करीब 695 मिलियन डॉलर) की नई सैन्य सहायता की घोषणा की, जिसमें जर्मनी के साथ मिलकर पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम उपलब्ध कराना शामिल है.

'दुनिया यूक्रेन की पीड़ा देख रही है'

इस अवसर पर पोप लियो 14वें ने भी शांति की प्रार्थना करते हुए कहा कि दुनिया यूक्रेन की पीड़ा देख रही है. भगवान से प्रार्थना है कि हथियारों की आवाज थमे और शांति का रास्ता खुले. इस बीच, डोनेट्स्क मोर्चे से रूस ने दावा किया है कि उसकी सेना ने दो गांवों पर कब्जा कर लिया है.

Similar News