रोहित का टेस्ट करियर खत्म, विराट कोहली होंगे कप्तान? सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया में भूचाल

Rohit Sharma Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया में भूचाल आ गया है. मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह विराट कोहली टीम की कमान संभाल सकते हैं. कोहली भारत से सफलतम टेस्ट कप्तानों में से एक हैं.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 2 Jan 2025 2:21 PM IST

Rohit Sharma Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली 184 रनों की करारी हार के बाद टीम इंडिया में भूचाल आ गया है. मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह विराट कोहली टीम की कमान संभाल सकते हैं. हालांकि, माइकल क्लार्क का कहना है कि रोहित शर्मा ने अपनी शर्तों पर खेलने का अधिकार अर्जित किया है. वह इस टीम के कप्तान हैं. मुझे लगता है कि वह सिडनी में खेलेंगे.

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित का टेस्ट करियर ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ ही खत्म हो जाएगा..

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया

रोहित अगर सिडनी टेस्ट से बाहर होते हैं तो कोहली कप्तान की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. उन्होंने 68 मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 40 में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 17 में उसे हार का सामना करना पड़ा. वे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान थे. उनकी कप्तानी में 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था.

गौतम गंभीर ने दिया संकेत

कोच गौतम गंभीर ने भी रोहित के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने की संभावना से इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पिच को देखने के बाद प्लेइंग इलेवन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

5 पारियों में महज 31 रन बना पाए रोहित 

बता दें कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3 मैचों की 5 पारियों में केवल 31 रन बना पाए हैं. उन्हें पैट कमिंस ने 4 बार आउट किया है. इसके साथ ही पर्थ में लगाए गए नाबाद शतक को छोड़ दें तो कोहली का भी प्रदर्शन इस सीरीज में ठीक नहीं रहा है. रोहित ने सितंबर से अब तक 15 पारियों में महज 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3 और 9 रन बना रहा है।

Similar News