सिडनी टेस्ट में क्या शुभमन गिल की होगी टीम में वापसी? जानें कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
India Vs Australia Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांच मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. भारत इस समय सीरीज में 2-1 से पीछे है. उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना को जिंदा रखने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा. आइए जानते हैं कि भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है...

India Vs Australia Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांच मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा. भारत इस समय सीरीज में 2-1 से पीछे है. उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना को जिंदा रखने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा.
कोच गौतम गंभीर के मुताबिक, तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ में चोट के कारण अंतिम मैच नहीं खेलेंगे. शुभगन गिल टीम में शामिल हो सकते हैं. गंभीर ने टीम में किसी और फिटनेस समस्या की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि आकाश दीप पीठ की समस्या के कारण बाहर हैं. यही एकमात्र चिंता है.
विकेट देखने के बाद प्लेइंग इलेवन की होगी घोषणा
अंतिम मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसके के बारे में गंभीर ने कहा कि पिच की स्थिति का आकलन करने के बाद मैच के दिन फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम विकेट को देखेंगे और कल प्लेइंग इलेवन की घोषणा करेंगे. गंभीर ने कहा कि अगला मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसे कैसे जीता जाए, इसको लेकर बातचीत हो रही है.
जब पूछा गया कि कप्तान रोहित शर्मा मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित क्यों नहीं कर रहे हैं, तो गंभीर ने कहा कि रोहित के साथ सब कुछ ठीक है. मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई पारंपरिक बात है. मुख्य कोच यहां हैं. उन्होंने कहा कि हमें कल प्लेइंग इलेवन को अंतिम रूप देने के लिए विकेट को देखना होगा.
शुभमन गिल ने गौतम गंभीर से की बातचीत
बता दें कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान शुभमन गिल ने गौतम गंभीर से बातचीत की. इस दौरान कोच ने उनकी पीठ थपथपाई. इसके बाद जसप्रीत बुमराह उनके पास आए और गिल को खुशखबरी मिलने के संकेत मिले. वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने के लिए MCG में चौथा टेस्ट मिस करने वाले गिल सिडनी में प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं. गिल को नेट पर विराट कोहली और केएल राहुल के बाद गेंद का सामना करने का मौका मिला.
ब्यू वेबस्टर करेंगे टेस्ट डेब्यू
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की कि ब्यू वेबस्टर अंतिम मैच में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. वे मिचेल मार्श की जगह लेंगे. वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के 469वें पुरुष टेस्ट खिलाड़ी बनेंगे. कमिंस ने यह भी कहा कि तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क पसलियों में चोट के बावजूद खेलेंगे. उन्होंने कहा कि स्टार्क इस मैच को कभी नहीं चूकने वाले हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, केएल राहुल. विराट कोहली, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड.