'अगर हम AUS से न हारते तो लगातार 3 ICC टूर्नामेंट...', रोहित शर्मा का छलका दर्द; बताई T20 World CUP जीत की इनसाइड स्टोरी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल न हारते तो लगातार तीन आईसीसी टूर्नामेंट बिना कोई गंवाए जीतते. यह अपने आप में अद्भुत एहसास होता. उन्होंने बताया कि आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद उन्हें पता था कि वे अपना आखिरी टी-20 वर्ल्डकप खेलने वाले हैं.;
hit Sharma Interview: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टीम की पिछले नौ महीनों की उपलब्धियों पर विचार साझा किए. इस अवधि में, भारत ने उनकी कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप जीते. हालांकि, 2023 के वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ मिली हार एकमात्र अपवाद रही.
रोहित ने मुंबई इंडियंस द्वारा एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, "देखिए, इस टीम ने इन तीन बड़े टूर्नामेंटों में क्या हासिल किया है. इस तरह खेलना और केवल एक बार हारना, और वह भी एक फाइनल में, यह अविश्वसनीय है. लेकिन कल्पना कीजिए, अगर हम वह भी जीत जाते और तीनों आईसीसी टूर्नामेंटों में अजेय रहते! 24 में से 23 मैच जीतना अभूतपूर्व है। बाहर से यह शानदार लगता है, लेकिन इस टीम ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं."
रोहित ने टीम की सफलता का श्रेय 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद मानसिकता में आए बदलाव को दिया. उन्होंने बताया कि टीम ने स्पष्टता, निडर क्रिकेट और सामूहिक जिम्मेदारी पर ध्यान केंद्रित किया.
''हमने घबराहट नहीं दिखाई''
भारती कप्तान ने कहा, "हमने खिलाड़ियों को स्पष्ट कर दिया था—यह हमारी अपेक्षा है, इस तरह हम चाहते हैं कि आप खेलें. समूह में स्वतंत्रता होनी चाहिए ताकि वे बिना डर के प्रदर्शन कर सकें. जब हमने कुछ सीरीज हारीं, तब भी हमने घबराहट नहीं दिखाई या अपने दृष्टिकोण से विचलित नहीं हुए."
''जीवन कैसा होता है—हमेशा उतार-चढ़ाव भरा''
इन तीन आईसीसी टूर्नामेंटों के बीच, भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया में भी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन रोहित ने इन चुनौतियों को सीखने के अनुभव के रूप में देखा. उन्होंने कहा, "ये नौ महीने इस बात का सही उदाहरण हैं कि जीवन कैसा होता है—हमेशा उतार-चढ़ाव भरा."
रोहित शर्मा की ये टिप्पणियां उस दिन आईं, जब बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी भारत के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने वाले थे. हालांकि, बैठक बाद में स्थगित कर दी गई.
'हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट भी नहीं खेला'
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के पिछले सीजन के बारे में बात की, जब MI अंतिम पायदान पर थी. उन्होंने कहा, यह टीम के लिए निराशाजनक प्रदर्शन था. मुझे लगता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट भी नहीं खेला. आईपीएल के बाद आगे बढ़ने के लिए बहुत सी चीजें थीं.
'मुझे अपना ध्यान विश्व कप पर लगाना था'
रोहित ने कहा, मुझे पता था कि वर्ल्डकप आने वाला है. मुझे अपना ध्यान विश्व कप पर लगाना था, क्योंकि मैं जानता था कि यह मेरा आखिरी टी-20 वर्ल्डकप होगा. इसलिए मैं वास्तव में इसे भुनाना चाहता था. जाहिर है कि मुझे पता था कि अन्य खिलाड़ियों की मदद के बिना यह संभव नहीं होगा. इसलिए हम एक समूह के रूप में आगे बढ़े और पूरे टूर्नामेंट में सभी ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया.
रोहित ने मुंबई इंडियंस के साथ अपने सफर के बारे में बात करते हुए कहा, जब से मैंने शुरुआत की, तब से लेकर अब तक बहुत सी चीजें बदल गई हैं. पहले मैं मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करता था, अब मैं ओपनिंग करता हूं. मैं तब कप्तान, अब नहीं हूं. मेरे साथी, जिनके साथ मैंने ट्रॉफी जीती, वे अब कोचिंग की भूमिका में हैं. इसलिए भूमिकाएं बदल गई हैं, लेकिन मानसिकता नहीं बदली हैं. मैं इस टीम के लिए मैच और ट्रॉफी जीतना चाहता हूं.