क्‍या चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रिटायर हो जाएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. ऐसी अटकलें हैं कि यह मैच रोहित शर्मा और विराट कोहली का आखिरी इंटरनेशनल मैच हो सकता है. हालांकि, आधिकारिक रूप से दोनों ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है. रोहित की कप्तानी में इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अभी तक अजेय रही है.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 7 March 2025 4:13 PM IST

Rohit Sharma Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह मैच कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का आखिरी इंटरनेशनल मैच हो सकता है. हालांकि, अभी इस पर दोनों बल्लेबाजों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उनका ध्यान फिलहाल भारत को ट्रॉफी दिलाने पर केंद्रित है.

बता दें कि रोहित और विराट ने जून 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. मौजूदा समय में वे केवल टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते हैं.

क्या रोहित शर्मा लेंगे संन्यास?

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें हैं, लेकिन उन्होंने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. बीसीसीआई ने रोहित से उनकी भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की है, क्योंकि बोर्ड 2027 वनडे विश्व कप और आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए स्थायी कप्तानी की योजना बना रहा है.

विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लेंगे संन्यास?

विराट कोहली के बारे में भी ऐसी अटकलें हैं कि वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास ले सकते हैं. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है. उन्होंने वनडे और टेस्ट करियर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रही है भारतीय टीम

बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रही है. उसने अब तक कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया है. उसे ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. पिछली बार दोनों टीमें 2023 के वनडे वर्ल्डकप में भिड़ी थीं, जहां भारत ने जीत दर्ज की थी.

विराट कोहली ने आलोचकों का मुंह किया बंद

विराट कोहली की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचना हो रही थी. हालांकि, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लीग मुकाबले में नाबाद 100 रन बनाए, जबकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की शानदार पारी खेली. 

Similar News