रियान पराग ने 'वायरल यूट्यूब सर्च हिस्ट्री' पर तोड़ी चुप्पी, बताया 'उस दिन' क्या हुआ था?

भारतीय क्रिकेटर रियान पराग ने पहली बार अपनी वायरल यूट्यूब सर्च हिस्ट्री पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि म्यूजिक खोजने के दौरान यह वाकया हुआ. पराग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अपना टीम इंडिया की ओर से डेब्यू किया.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 11 Feb 2025 2:39 PM IST

Riyan Parag Viral Youtube Search History: भारतीय क्रिकेटर रियान पराग ने आईपीएल 2024 के बाद अपने यूट्यूब सर्च हिस्ट्री को लेकर हुए विवाद को लेकर बात की है. पराग ने विवाद के बावजूद क्रिकेट पर फोकस बनाए रखा और इंटरनेशनल मैच खेलने वाले असम के पहले क्रिकेटर बने. उन्हें 2024 में उनके पिता ने डेब्यू कैप दी थी.

सिटी1016 रेडियो स्टेशन के साथ बात करते हुए पराग ने उस पल को याद किया, जब उन्हें एहसास हुआ कि उनकी सर्च हिस्ट्री गलती से लाइव स्ट्रीम पर सामने आ गई, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया.

रियान पराग ने क्या कहा?

रियान पराग ने कहा, मैंने IPL खत्म किया. हम चेन्नई में थे. मैच खत्म होने के बाद मैं अपनी स्ट्रीमिंग टीम के साथ डिस्कॉर्ड कॉल पर गया. उसी दौरान सर्च हिस्ट्री सामने आ गई, लेकिन यह IPL से पहले हुआ था. मेरी डिस्कॉर्ड टीम के लोगों में से एक ने मुझे IPL से पहले सेट करने की कोशिश की, लेकिन इसे बहुत जल्दी हटा दिया गया. मेरा आईपीएल सीजन अच्छा रहा. मैं आया और अपनी स्ट्रीम खोली.

पराग ने कहा, मेरे पास Spotify या Apple Music नहीं था. सब कुछ हटा दिया गया था. इसलिए मैं म्यूजिक लगाने के लिए YouTube पर गया और मैंने म्यूजिक खोजा, लेकिन मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है, लेकिन एक बार जब मैंने स्ट्रीम समाप्त कर दी, तो मुझे लगा कि ओह! यह क्या हो गया. मुझे नहीं लगा कि यह मेरे लिए कोई अच्छा कारण है कि मैं सार्वजनिक रूप से बाहर जाऊं और सब कुछ स्पष्ट कर दूं और कोई भी इसे नहीं समझ पाएगा.

पराग को बॉलीवुड अभिनेत्रियों अनन्या पांडे और सारा अली खान से संबंधित सर्च हिस्ट्री के बाद फैन्स द्वारा व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ा. हालांकि, उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लिया और अपने करियर पर ध्यान केंद्रित किया.

पिता ने दी डेब्यू कैप

रियान पराग के पिता का नाम पराग दास है, जो पूर्व लिस्ट ए क्रिकेटर हैं. वहीं, मां राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी तैराक मिठू बरुआ हैं. पराग ने जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्हें पिता पराग दास ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में डेब्यू कैप दी. इससे वे भारत की ओर से खेलने वाले असम और पूरे नॉर्थ ईस्ट के पहले क्रिकेटर बन गए.

'जिम्बाब्वे में अपना पहला मैच खेलना खास था'

हालांकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ पराग का पहला  मैच उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा. उन्होंने केवल 2 रन बनाए. हालांकि, इसके बाद से अब तक उन्होंने भारत के लिए 8 और टी-20 और एक वनडे मैच खेले हैं. पराग ने अपनी जर्नी को याद करते हुए कहा कि असम से आने के कारण मेरा भारत के लिए खेलने का सपना था. वास्तव में मैं बहुत खुश हूं. जिम्बाब्वे में अपना पहला मैच खेलना खास था.

Similar News