Rishabh Pant की चोट कितनी गंभीर, क्या खेल पाएंगे मैनचेस्टर टेस्ट? पूर्व कोच ने कहा- अगर उंगली टूटी है तो ओवल तक आराम दें

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि अगर ऋषभ पंत विकेटकीपिंग नहीं कर सकते तो उन्हें सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर नहीं खेलना चाहिए, क्योंकि फील्डिंग में चोट और बढ़ सकती है. लॉर्ड्स टेस्ट में पंत की उंगली चोटिल हो गई थी और ध्रुव जुरेल ने उनकी जगह कीपिंग की. पंत ने पहली पारी में 74 रन बनाए लेकिन चौथी पारी में तकलीफ में नजर आए. शास्त्री ने कहा कि अगर उंगली में फ्रैक्चर है, तो पंत को मैनचेस्टर टेस्ट छोड़कर ओवल टेस्ट के लिए खुद को पूरी तरह फिट करना चाहिए. फिलहाल टीम उनकी रिकवरी पर नजर बनाए हुए है.;

( Image Source:  ANI )

Ravi Shastri on Rishabh Pant Injury: टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अगर ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं हैं, तो उन्हें सिर्फ बल्लेबाज के रूप में मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं उतारा जाना चाहिए. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह की एक तेज़ डिलीवरी पकड़ने की कोशिश में पंत का हाथ चोटिल हो गया था. इसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए और कीपिंग की जगह ध्रुव जुरेल ने संभाली. हालांकि, पंत ने दोनों पारियों में बल्लेबाज़ी की. उन्होंने पहली पारी में अहम 74 रन बनाए, लेकिन चौथी पारी में वह साफ़ तौर पर दर्द में दिखे, खासकर जब जोफ्रा आर्चर ने लगातार यॉर्कर फेंके. 

शास्त्री ने कहा कि अगर पंत विकेटकीपिंग नहीं कर सकते तो उन्हें मैदान पर फील्डिंग करनी होगी, जो और ज्यादा जोखिमभरा हो सकता है. उन्होंने ICC रिव्यू में कहा, "अगर वो कीपिंग नहीं कर रहे तो उन्हें फील्डिंग करनी पड़ेगी और वो ज़्यादा खतरनाक होगा. कम से कम कीपिंग में कुछ हद तक सुरक्षा रहती है."

"अगर उंगली टूटी है तो ओवल टेस्ट के लिए करें वापसी"

शास्त्री ने ये भी कहा कि टीम फिजियो को पंत की चोट का गहराई से मूल्यांकन करना चाहिए कि कहीं उंगली में फ्रैक्चर तो नहीं है. उन्होंने सुझाव दिया कि अगर उंगली में दरार है, तो पंत को मैनचेस्टर टेस्ट छोड़कर ओवल टेस्ट के लिए खुद को पूरी तरह से फिट करना चाहिए. 

"पंत को मैनचेस्टर टेस्ट से आराम देना बेहतर होगा"

शास्त्री ने कहा, "अगर यह उंगली में फ्रैक्चर है, तो पंत को मैनचेस्टर टेस्ट से आराम देना बेहतर होगा. अगला टेस्ट अगर वो खेलते हैं तो उन्हें बल्लेबाज़ी और कीपिंग दोनों करनी होंगी, आधा काम नहीं चलेगा."

अभी तक पंत का प्रदर्शन रहा शानदार

पंत ने इस एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 6 पारियों में 70.83 की औसत से 425 रन बनाए हैं और भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ बने हुए हैं.

रयान टेन डोशेटे ने दिया संकेत

टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेटे ने भी संकेत दिया कि पंत को फिट होने के लिए पूरा समय दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, "आज उन्हें आराम दिया गया, ताकि उंगली को ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके. अगर वो फिट होते हैं तो अगला टेस्ट खेलेंगे और दोनों जिम्मेदारी निभाएंगे."

अब देखना होगा कि पंत मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने उतरते हैं या नहीं. टीम मैनेजमेंट के लिए यह फैसला बल्लेबाज़ी ताकत और खिलाड़ी की फिटनेस के बीच संतुलन का है.

Similar News