राशिद खान पर टूटा दुखों का पहाड़, शाहीन अफरीदी ने गले लगाकर दी सांत्वना; VIDEO वायरल

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के बड़े भाई हाजी अब्दुल हलीम शिनवारी के निधन से क्रिकेट जगत शोक में है. पाकिस्तान टीम ने शारजाह में अफगानिस्तान पर जीत के बाद मैदान पर ही इमोशनल ट्रिब्यूट दिया और सामूहिक दुआ की. शाहीन अफरीदी ने राशिद को गले लगाकर ढांढस बंधाया. सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों और पूर्व कप्तानों ने भी संवेदनाएं व्यक्त कीं. निजी दुख के बावजूद राशिद खान मैदान पर उतरे और 16 गेंदों में 39 रन बनाए. यह पल खेल भावना और इंसानियत का उदाहरण बन गया.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 30 Aug 2025 5:17 PM IST

Rashid Khan Brother Death: अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान इस हफ्ते एक बड़ी निजी त्रासदी से गुज़रे, जब उनके बड़े भाई हाजी अब्दुल हलीम शिनवारी का निधन हो गया. क्रिकेट जगत ने इस दर्दनाक पल में एकजुट होकर उन्हें सांत्वना दी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शारजाह में त्रिकोणीय T20 सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान पर 39 रनों की जीत के बाद सामूहिक रूप से मैदान पर रुककर राशिद और उनके परिवार के लिए दुआ की. यह भावुक पल कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को राशिद खान को गले लगाकर ढांढस बंधाते देखा गया. यह दृश्य खेल भावना और इंसानियत का अद्भुत उदाहरण बन गया.

 "बड़ा भाई परिवार के लिए पिता जैसा होता है"

राशिद के भाई की मौत पर अफगान क्रिकेटर्स और पूर्व कप्तान असगर अफगान समेत कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया. ओपनर इब्राहिम जादरान ने एक्स पर लिखा, "बड़ा भाई परिवार के लिए पिता जैसा होता है… अल्लाह उन्हें जन्नतुल फिरदौस में उच्च स्थान दे और परिवार को सब्र बख्शे."

राशिद खान ने नहीं छोड़ा मैदान, 16 गेंदों पर बनाए 39 रन

गहरे व्यक्तिगत दुःख के बावजूद राशिद खान ने मैदान छोड़ा नहीं. उन्होंने 16 गेंदों पर 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि, अफगानिस्तान की टीम 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 93/2 से अचानक 97/7 हो गई. पाकिस्तान के हरिस रऊफ और सुफियान मुकीम ने गेंदबाज़ी से अफगान पारी को तोड़ दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम लड़खड़ाते हुए 63/3 पर थी, लेकिन सलमान अली आगा की नाबाद 53 रनों की पारी ने टीम को संभालते हुए प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचा दिया.

त्रिकोणीय सीरीज का यह मुकाबला भले ही पाकिस्तान के नाम रहा हो, लेकिन सबसे बड़ी तस्वीर वह रही जब खेल ने सीमाओं से ऊपर उठकर इंसानियत का चेहरा दिखाया. राशिद खान का मैदान पर डटे रहना और पाकिस्तान खिलाड़ियों का समर्थन, यह पल क्रिकेट के इतिहास में खेल भावना के प्रतीक के रूप में दर्ज हो गया.

Similar News