भारत बनेगा वर्ल्ड चैंपियन, बदलेगा महिला क्रिकेट का भविष्य... वर्ल्ड कप फाइनल से पहले बोले राजीव शुक्ला, कहा- WPL ने बदली तस्वीर

महिला वर्ल्ड कप फाइनल से पहले बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारतीय महिला टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि भारत की सफलता से वैश्विक महिला क्रिकेट को नई दिशा मिलेगी. उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट को मजबूत करने के लिए समान मैच फीस, WPL, और U-15 टूर्नामेंट जैसे बड़े कदम उठाए, जिससे नई प्रतिभाएं उभरकर सामने आईं. शुक्ला ने टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल तक पहुंचने की सराहना की और फाइनल में जीत की उम्मीद जताई. उन्होंने ICC द्वारा पुरस्कार राशि बढ़ाने के कदम का भी स्वागत किया.;

( Image Source:  ANI )

महिला वर्ल्ड कप फाइनल से एक दिन पहले बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारतीय महिला टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि भारत की जीत से न सिर्फ देश का मान बढ़ेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट को भी नई ऊंचाई मिलेगी. उन्होंने कहा कि जैसे पुरुष क्रिकेट के बढ़ने से ICC और वैश्विक क्रिकेट को फायदा हुआ, वैसे ही भारतीय महिला क्रिकेट के उभरने से दुनिया भर में महिला क्रिकेट का विकास होगा.

राजीव शुक्ला ने भारत की शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को सेमीफाइनल में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कर हराना बेहद गौरव की बात है. इस प्रदर्शन से महिला क्रिकेट को नई दिशा और पहचान मिली है.”


'महिला प्रीमियर लीग शुरू करना ऐतिहासिक कदम'

शुक्ला ने भारतीय महिला क्रिकेट को मजबूत बनाने में बीसीसीआई के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि जब से महिला क्रिकेट को बोर्ड के अंतर्गत लाया गया, लगातार सुधार किए जा रहे हैं. उन्होंने जय शाह के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि उनके प्रयासों से महिला खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों के समान मैच फीस दी गई, जिससे खिलाड़ियों को बड़ी प्रेरणा मिली. उन्होंने कहा कि महिला प्रीमियर लीग शुरू करना ऐतिहासिक कदम था, जिसने ₹4669 करोड़ की कमाई की. इसके मीडिया राइट्स भी ₹851 करोड़ में बिके और बड़े ब्रांड टीम स्पॉन्सर्स के रूप में जुड़े.


'भारत बनेगा विश्व चैंपियन'

भारत के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी शीर्ष टीमों को हराकर फाइनल में पहुंचने पर गर्व व्यक्त करते हुए शुक्ला ने कहा, “कल के फाइनल में भी हमें जीत की उम्मीद है और हम विश्व चैंपियन बनेंगे. हमारी टीम ने दुनिया की सबसे मजबूत टीमों को हराया है, और पूरा देश उनके साथ खड़ा है.” उन्होंने आईसीसी द्वारा महिला वर्ल्ड कप विजेताओं की प्राइज मनी बढ़ाने के फैसले की भी सराहना की और कहा कि यह सभी महिला खिलाड़ियों के लिए बड़ा प्रोत्साहन है.




राजीव शुक्ला ने बताया कि बीसीसीआई ने U-15 टूर्नामेंट शुरू किया, जिससे नई प्रतिभाओं को मौका मिला, और U-19 टीम व अन्य स्तरों पर विजेताओं को क्रमशः ₹5 करोड़ और ₹2 करोड़ की पुरस्कार राशि दी गई. उन्होंने कहा कि बेहतरीन कोचिंग, सपोर्ट स्टाफ और सुविधाओं ने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाया है.

Similar News