IPL 2026 से पहले CSK को लगा बड़ा झटका! मिनी ऑक्शन में सबसे महंगा बिका अनकैप्ड खिलाड़ी हुआ चोटिल, जडेजा की जगह टीम में हुआ था शामिल
जिस खिलाड़ी को रविंद्र जडेजा की जगह लेने के लिए सीएसके ने 14.20 करोड़ में खरीदा था, वही चोटिल हो गया है. रणजी ट्रॉफी के दौरान घायल हुए प्रशांत वीर के IPL 2026 से पहले फिट होने पर सवाल उठ रहे हैं.;
CSK को बड़ा झटका! जडेजा की जगह लेने वाला 14.20 करोड़ का खिलाड़ी हुआ चोटिल
(Image Source: ANI )Prashant Veer Injury Update: आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है. टीम ने जिस युवा ऑलराउंडर को रविंद्र जडेजा के संभावित रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना था, वही खिलाड़ी अब गंभीर चोट के कारण मुश्किल में फंस गया है. 14.20 करोड़ रुपये में खरीदे गए उत्तर प्रदेश के उभरते सितारे प्रशांत वीर रणजी ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए हैं.
20 वर्षीय प्रशांत वीर, आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कार्तिक शर्मा के साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे. सीएसके ने दोनों 14.20 करोड़ में खरीद कर बड़ा दांव खेला था, लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही टीम की चिंता बढ़ गई है.
कैसे चोटिल हुए प्रशांत वीर?
रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए, फील्डिंग के दौरान लंच से पहले वीर के कंधे में गंभीर चोट लग गई. बीसीसीआई के नए घरेलू क्रिकेट नियमों के तहत उन्हें तुरंत शिवम शर्मा से बदला गया. फिलहाल चोट की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत वीर को कम से कम तीन हफ्तों तक मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है.
सीएसके की आईपीएल 2026 की तैयारियां हो सकती हैं प्रभावित
यह चोट सीएसके की आईपीएल 2026 की तैयारियों को प्रभावित कर सकती है. दरअसल, प्रशांत वीर को इसलिए टीम में शामिल किया गया था क्योंकि रविंद्र जडेजा को आगामी सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड कर दिया गया है। सीएसके मैनेजमेंट वीर को भविष्य का मैच विनर मान रहा था.
घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है प्रशांत वीर का रिकॉर्ड
घरेलू क्रिकेट में प्रशांत वीर का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने अंडर-23 और सीनियर लेवल पर लगातार दमदार प्रदर्शन किया है. UP T20 लीग 2025 में नोएडा सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने करीब 155 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे.
7 मैच में 376 रन और 18 विकेट
इसके अलावा, Men’s U-23 State A Trophy 2025-26 में वीर ने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा. 7 मैचों में 94 की औसत से 376 रन, 19 छक्के, 32 चौके और साथ ही 5.36 की इकोनॉमी से 18 विकेट लेकर उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता. यही वजह है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा ऑलराउंडर माना जा रहा है. अब देखना होगा कि चोट से उबरने के बाद प्रशांत वीर कब तक मैदान पर वापसी कर पाते हैं और क्या वे आईपीएल 2026 से पहले पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं.