बीबीसी के दिग्गज पत्रकार और भारत की ऐतिहासिक घटनाओं के सबसे भरोसेमंद गवाह मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में 25 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में निधन हो गया. बाबरी विध्वंस से लेकर ऑपरेशन ब्लू स्टार तक, दुनिया को झकझोर देने वाली खबरें ब्रेक करने वाले मार्क टुली का नाम भारतीय पत्रकारिता के स्वर्णिम अध्याय में दर्ज रहेगा. मार्क टुली के साथ या तो उनकी पत्नी अंतिम समय तक छाया की मानिंद रहीं या फिर विनोद जी. ऐसे बिरले पत्रकार मार्क टुली के असमय निधन के तुरंत बाद 25 जनवरी को दोपहर बाद विनोद से नई दिल्ली में मौजूद स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने उनकी यादों से जुड़ी तमाम बातें कीं. मार्क टुली का अंतिम संस्कार 26 जनवरी को शाम चार बजे दिल्ली के लोधी कालोनी शमशान घाट पर होने की खबर है.