BBL 2026: Perth Scorchers ने फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को हराकर रचा इतिहास, 6वीं बार खिताब पर किया कब्जा

पर्थ स्कॉर्चर्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें BBL की सबसे सफल टीमों में गिना जाता है. रविवार को फाइनल मुकाबले में स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को छह विकेट से मात देकर BBL ट्रॉफी अपने नाम कर ली.;

( Image Source:  X/ @ImTanujSingh )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 25 Jan 2026 5:36 PM IST

Big Bash League 2025-26 Final: पर्थ स्कॉर्चर्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें बिग बैश लीग (BBL) की सबसे सफल टीमों में गिना जाता है. रविवार को पर्थ स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को छह विकेट से मात देकर बीबीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ ही पर्थ स्कॉर्चर्स ने लीग के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड भी कायम कर दिया.

17.3 ओवर में हासिल किया टारगेट

अपने 9वें बीबीएल फाइनल में उतरी स्कॉर्चर्स की टीम ने सिडनी सिक्सर्स को बिना ज्यादा पसीना बहाए 6 विकेट से शिकस्त दी और 17.3 ओवर में 133 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही पर्थ स्कॉर्चर्स ने लीग में अपने दबदबे को और मजबूत कर लिया. फाइनल मुकाबले में स्कॉर्चर्स का आत्मविश्वास शुरू से ही साफ नजर आया. गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक टीम ने हर विभाग में सिक्सर्स पर दबाव बनाए रखा और दर्शकों को एकतरफा खिताबी मुकाबला देखने को मिला.

मार्श-एलन की जोड़ी ने छीन लिया मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स को सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और फिन एलन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 8.2 ओवर में 80 रनों की तेज साझेदारी कर दी. इस साझेदारी ने पावरप्ले के अंदर ही सिडनी सिक्सर्स को मुकाबले से लगभग बाहर कर दिया.

सिक्सर्स की बल्लेबाजी रही फीकी

इससे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 20 ओवर में सिर्फ 132 रनों पर रोक दिया. स्कॉर्चर्स के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.

रिचर्डसन और पायने की घातक गेंदबाजी

तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन और डेविड पायने ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट झटके, जबकि महली बियर्डमैन ने 2 अहम विकेट हासिल किए. सिक्सर्स की ओर से कोई भी बल्लेबाज 24 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सका.

स्टीव स्मिथ समेत तीन बल्लेबाज 24 पर आउट

सिडनी सिक्सर्स को स्टीव स्मिथ, जोश फिलिप और कप्तान मोइसेस हेनरिक्स से बड़ी पारी की उम्मीद थी. तीनों ने अच्छी शुरुआत जरूर की, लेकिन तीनों ही समान स्कोर 24 रन पर आउट हो गए, जिससे टीम कभी मजबूत स्थिति में नहीं पहुंच सकी.

Similar News