एशिया कप में भारत से मिली हार के बाद PCB ने सलमान आगा को हटाया, शादाब खान बने T20 फॉर्मेट के नये कप्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ लगातार तीन हार के बाद टी20 टीम की कप्तानी में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. सलमान अली आगा की जगह अब ऑलराउंडर शादाब खान को नया कप्तान बनाया जाएगा. यह बदलाव 2026 टी20 वर्ल्ड कप (भारत और श्रीलंका) से पहले रणनीतिक रीसेट का हिस्सा है. शादाब अगले महीने कंधे की सर्जरी से उबरने के बाद औपचारिक रूप से जिम्मेदारी संभालेंगे.;
Pakistan Cricket Board sacked Captain Salman Ali Agha: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भूचाल आ गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मिली लगातार तीन हार के बाद टी20 टीम की कप्तानी बदलने का फैसला कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा कप्तान सलमान अली आगा की जगह अब शादाब खान को नया टी20 कप्तान बनाया जाएगा.
यह बदलाव PCB के 'स्ट्रैटेजिक रीसेट' (रणनीतिक पुनर्गठन) का हिस्सा है, जो 2026 टी20 वर्ल्ड कप (भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाला) से पहले किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय शादाब खान के अगले महीने कंधे की सर्जरी से उबरने के बाद आधिकारिक रूप से लागू किया जाएगा.
भारत से मिली लगातार तीन हार ने बढ़ाया दबाव
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. टीम को भारत के खिलाफ 15 दिनों के भीतर तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसमें 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज में, 21 सितंबर को सुपर फोर में, और 28 सितंबर को फाइनल में मिली हार शामिल है.
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत के बावजूद निराशाजनक प्रदर्शन किया. एक समय स्कोर 113/1 था, लेकिन टीम अचानक ढह गई और सिर्फ 33 रन जोड़कर 146 पर ऑलआउट हो गई. भारत के कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. जवाब में भारत ने तिलक वर्मा (69 रन) की शानदार पारी के दम पर 2 विकेट से जीत दर्ज कर 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता.
कप्तानी और बल्लेबाजी, दोनों में फ्लॉप रहे सलमान आगा
सलमान अली आगा की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों पर सवाल उठे हैं. उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 72 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 80.90 और औसत 12 रहा. रणनीतिक निर्णयों को लेकर भी उनकी आलोचना हुई- खासकर भारत के खिलाफ बार-बार की गई गलतियों के चलते बोर्ड ने कप्तान बदलने का मन बनाया.
शादाब खान पर PCB का भरोसा
शादाब खान पाकिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अब तक 112 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और पहले उपकप्तान भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह दुनियाभर की फ्रेंचाइज़ी लीग्स में कप्तानी का अनुभव रखते हैं. शादाब न केवल एक बेहतरीन लेग-स्पिनर हैं, बल्कि निचले क्रम में तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उनकी यह ऑलराउंड क्षमता पाकिस्तान के लिए एक अहम रणनीतिक संतुलन ला सकती है.
PCB का फोकस 2026 T20 वर्ल्ड कप पर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का यह फैसला टीम की रणनीति दोबारा मजबूत करने और बड़ी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन सुधारने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है. 2026 के टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह बदलाव पाकिस्तान टीम के लिए नई शुरुआत साबित हो सकता है.
अब 'औसत प्रदर्शन' को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
एशिया कप की करारी हारों के बाद PCB ने यह साफ कर दिया है कि अब 'औसत प्रदर्शन' को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सलमान आगा की जगह शादाब खान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को नया संतुलन और नया आत्मविश्वास मिलने की उम्मीद है.