क्या Dhoni आज अपना आखिरी IPL मैच खेल रहे? रवि शास्त्री के सवाल पर माही ने इशारों में दिया जवाब
आईपीएल 2025 के दौरान एमएस धोनी ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा- It's surviving, जो दर्शाता है कि उम्र के साथ चुनौतियां बढ़ी हैं. रवि शास्त्री के सवाल पर उन्होंने मुस्कराते हुए स्वीकार किया कि अब शरीर को बनाए रखना कठिन हो गया है. उन्होंने कहा कि IPL के बाद 6-8 महीने लेकर भविष्य का फैसला करेंगे. यह बयान धोनी के संन्यास और करियर को लेकर अटकलों के बीच आया है.;
MS Dhoni retirement news : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी फिटनेस को लेकर पहली बार खुलकर बात की. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ टॉस के दौरान जब कमेंटेटर रवि शास्त्री ने उनकी शारीरिक स्थिति के बारे में पूछा, तो धोनी ने मुस्कराते हुए कहा, "It's surviving" (यह बस चल रही है). इस टिप्पणी से उन्होंने संकेत दिया कि उम्र और फिटनेस चुनौतियों के बावजूद, वे मैदान पर बने रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
धोनी ने आगे कहा कि हर साल नई चुनौतियां आती हैं और शरीर को बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान उन्हें इतनी परेशानी नहीं होती थी, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं.
धोनी की यह टिप्पणी उनके भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच आई है, जहां उन्होंने पहले कहा था कि वे IPL 2025 के बाद 6-8 महीने का समय लेकर अपनी फिटनेस का आकलन करेंगे और उसके बाद ही भविष्य के बारे में निर्णय लेंगे.
CSK ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
इस मैच में, CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. गुजरात टाइटन्स के लिए यह मुकाबला महत्वपूर्ण है, क्योंकि जीत उन्हें प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर बने रहने में मदद करेगी. वहीं, CSK पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. उन्होंने इस मैच में युवा खिलाड़ियों को मौका देने का निर्णय लिया.
टॉस जीतने पर क्या बोले धोनी?
धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह पिच बहुत अच्छी और हार्ड दिख रही है. मुझे लगता है कि यह 40 ओवर तक ऐसी ही रहेगी. यह काफी गर्म है. एक अच्छा ट्रैक लग रहा है. हम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर हैं. हमें अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना होगा. इस मुकाबले में अश्विन की जगह हुड्डा को चीम में शामिल किया गया है. "
धोनी की फिटनेस और भविष्य को लेकर की गई यह ईमानदार टिप्पणी उनके प्रशंसकों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए महत्वपूर्ण संकेत है कि वे अभी भी खेल के प्रति समर्पित हैं और अपने शरीर की स्थिति का गंभीरता से मूल्यांकन कर रहे हैं.