IPL में सबसे ज्यादा शतक किस बल्लेबाज ने लगाए हैं? टॉप-5 में 3 भारतीय

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. पहले मैच में केकेआर और आरसीबी आमने -सामने होंगे. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक किस बल्लेबाज ने लगाए हैं? आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह रिकॉर्ड एक भारतीय दिग्गज बल्लेबाज के नाम पर ही दर्ज है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 21 March 2025 8:50 PM IST

Most Centuries In IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली पर सभी की निगाहें टिकी होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि IPL में सबसे ज्यादा शतक किस खिलाड़ी ने लगाए हैं? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं...

आईपीएल में अगर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें दबदबा भारतीय बल्लेबाज का है. टॉप-5 में तीन भारतीय बल्लेबाज हैं, जबकि दो विदेशी खिलाड़ी हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किसने लगाए?

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 252 मुकाबलों की 244 पारियों में 8 शतक और 55 अर्धशतक के सहारे 8004 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर जोस बटलर हैं, जिन्होंने 107 आईपीएल मैचों में 7 शतक लगाए हैं.

क्रिस गेल ने IPL में जड़े 6 शतक

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज रहे क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 142 आईपीएल मैचों में 6 शतक जड़े हैं. गेल को यूनिवर्स बॉस भी कहा जाता है.

शुभमन गिल और केएल राहुल ने लगाए 4-4 शतक

चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल हैं. उन्होंने 103 मैचों में 4 शतक लगाए हैं. वहीं, केएल राहुल पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने 109 मैचों में 4 शतक लगाए हैं. 

25 मई को होगा फाइनल मुकाबला

बता दें कि आईपीएल 65 दिन तक चलेगा. इस दौरान कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 12 डबल हेडर मुकाबले होंगे. फाइनल 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा. ये मैच मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, हैदराबाद, मुल्लांपुर (मोहाली), गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला में खेले जाएंगे.

Similar News