Begin typing your search...

54211 रन, 124 शतक और 2809 विकेट... कौन है यह महान खिलाड़ी, जिसे दुनिया कहती है 'फादर ऑफ क्रिकेट'?

क्या आप कभी कल्पना कर सकते हैं कि कोई खिलाड़ी 50 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करे और अपने पहले ही मैच में शतक जड़ दे... लेकिन ऐसा कारनामा कर के एक खिलाड़ी ने दिखाया है, जिसे दुनिया सर्वकालिक महान खिलाड़ी मानती है. इस खिलाड़ी ने 870 मैचों में 54211 रन बनाए, जिसमें 124 शतक शामिल है. इसके साथ ही, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 2809 विकेट चटकाए. आइए जानते हैं कि कहानी 'फॉदर ऑफ क्रिकेट' यानी डब्ल्यू, जी. ग्रेस की...

54211 रन, 124 शतक और 2809 विकेट... कौन है यह महान खिलाड़ी, जिसे दुनिया कहती है फादर ऑफ क्रिकेट?
X

William Gilbert (W.C) Grace Records: टेस्ट क्रिकेट की जब शुरुआत हुई तो शुरू में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ही मैच खेला जाता था. कभी ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड खेलने जाती तो कभी इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया जाती. ऐसा ही एक मैच 1880 में खेला द ओवल में खेला गया, जिसमें दुनिया का परिचय हुआ ऐसे सुपरस्टार खिलाड़ी से, जिसने कई कीर्तिमान अपने नाम किए. आगे चलकर यह खिलाड़ी इंग्लैंड का महान खिलाड़ी बना. दुनिया इस खिलाड़ी को W G ग्रेस के नाम से जानती है.

वरिष्ठ पत्रकार शिवेंद्र कुमार सिंह ने अपनी किताब 'ओपनर्स' में लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला मैच 15 मार्च 1877 को खेला गया था. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था. इसके बाद इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट 1880 में खेला गया. इस मैच में तीन भाई एक साथ खेल रहे थे - विलियम गिलबर्ट ग्रेस, जॉर्ज फ्रेडरिक ग्रेस और एडवर्ड मिल्स ग्रेस. मैच में विलियम गिलबर्ट ग्रेस यानी डब्ल्यू. जी. ग्रेस ने ओपनिंग करते हुए 152 रन बनाए. उन्होंने कुल 4 घंटे 11 मिनट तक बल्लेबाजी की थी. ग्रेस इंग्लैंड के लिए शतक लगाने पहले बल्लेबाज थे.

'लोग मुझे देखने आए हैं, अंपायर को नहीं'

W.G Grace का उस समय बड़ा जलवा था. कहा जाता है कि एक बार उन्होंने आउट होने के बाद अंपायर से कहा था- लोग मुझे देखने आए हैं, न कि अंपायर को. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर टोनी ग्रेग ने अपनी किताब टेस्ट मैच क्रिकेट, ए पर्सनल व्यू में ग्रेस को क्रिकेट इतिहास का सर्वकालिक महान क्रिकेटर बताया.

टोनी ग्रेस ने अपनी किताब में लिखा- डब्ल्यू जी ग्रेस गेंदबाजों को ऐसे शॉट्स लगाए थे, जो उनसे पहले किसी बल्लेबाज ने नहीं खेला था. उन्हें इंग्लिश क्रिकेट में वह दर्जा हासिल है, जो आज तक किसी खिलाड़ी को नहीं मिला. उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि वे प्रधानमंत्री और ब्रिटिश साम्राज्ञी से टक्कर ले सकते थे.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हैरान कर देने वाले आंकड़े

ग्रेग ने अपनी किताब में लिखा कि प्रथम श्रेणी यी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ग्रेस के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. उन्होंने 870 मैचों की 1478 पारियों में 124 शतक, 251 अर्धशतक और 39.45 की औसत से 54211 रन बनाए. इस दौरान वे 104 बार नॉट आउट रहे. उनका हाइएस्ट स्कोर 344 रन था.

W.G ग्रेस ने 870 मैचों में चटकाए 2809 विकेट

W.G ग्रेस ने 870 मैचों में 2809 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने 124831 गेंद फेंकते हुए 50980 रन दिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49 रन देकर 10 विकेट है. उन्होंने 18.14 की औसत और 2.45 की इकॉनमी से विकेट चटकाए.

ग्रेस का टेस्ट करियर कैसा रहा?

ग्रेस ने अपने टेस्ट करियर में 22 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 36 पारियों में 2 बार नॉट आउट रहते हुए 32.29 की औसत के साथ 1098 रन बनाए. इस दौरान ग्रेस ने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 170 रन है. इसके अलावा, उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 22 मैचों की 13 पारियों में 9 विकेट चटकाए. 12 रन देकर 2 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

ग्रेस के नाम पर दर्ज हैं कई रिकॉर्ड

ग्रेस के नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. वे प्रथम श्रेणी मैचों में 124 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इसके अलावा पहले उम्रदराज कप्तान हैं. उन्होंने 50 साल 320 दिन में कप्तानी की थी. इसके साथ ही, उनके नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं.

1914 को 'द डॉक्टर' ने दुनिया को कहा अलविदा

ग्रेस का जन्म 18 जुलाई 1848 को ब्रिस्टल के Downend में हुआ था. उन्होंने 23 अक्टूबर 1915 को मॉटिंघम, केंट में 67 साल 97 दिन की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा. ग्रेस को द डॉक्टर, डब्ल्यूजी और डॉक के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 अगस्त 1880 को पहला और 1 मार्च 1899 को आखिरी मैच खेला था. उन्हें फॉदर ऑफ क्रिकेट यानी क्रिकेट का पिता भी कहा जाता है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख