सिराज का डबल वार, लॉर्ड्स में इंग्लैंड को दिए झटके पर झटका! ओली पोप को आउट करने के बाद किया ऐसा सेलिब्रेशन, वीडियो हो गया वायरल

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई. सिराज ने 140 किमी/घंटा की स्पीड से गेंद फेंकी, जिसे डकेट ने पुल करने की कोशिश की लेकिन गेंद अंदरूनी किनारे से बुमराह के हाथों कैच हो गई. आउट के बाद सिराज ने आक्रामक अंदाज़ में जश्न मनाया और डकेट की ओर गुस्से में देखते हुए उन्हें टक्कर भी मार दी. यह सब उस तनाव का नतीजा था, जो तीसरे दिन ज़ैक क्रॉली की समय बर्बाद करने वाली हरकत और शुभमन गिल के साथ बहस के बाद बना था.;

( Image Source:  Social Media )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 13 July 2025 5:21 PM IST

पहले Ben Duckett और फिर Ollie Pope-- मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपनी गेंदबाज़ी से तहलका मचा दिया. सिराज ने Pope को अपनी अंदर आती गेंद से चकमा दिया. गेंद हल्की सी स्विंग के साथ मिडल स्टंप की लाइन में लगी. Pope आधा आगे, आधा पीछे थे. न पूरी तरह आगे निकले, न बैकफुट पर गए, और अंदर आता गेंद उनके पैड पर जा लगी.

सिराज को पूरा यकीन था कि विकेट मिला है, और कप्तान शुभमन गिल ने आखिरी 6 सेकंड में DRS ले लिया. थर्ड अंपायर ने जैसे ही तीन रेड दिखाई, टीम इंडिया में जश्न छा गया. पोप केवल 4 रन बना पाए.

बेन डकेट को आउट करने का सेलिब्रेशन हुआ वायरल

सिराज ने इससे पहले खतरनाक दिख रहे Duckett को भी चलता किया था. उन्होंने दिन के सिर्फ पांचवें ओवर में 140 किमी/घंटा की रफ्तार से एक बैक-ऑफ-लेंथ गेंद फेंकी, जिस पर डकेट ने आक्रामक पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर सीधा मिड-ऑन पर खड़े जसप्रीत बुमराह के हाथों में गई.

बेन डकेट को सिराज ने मारी टक्कर

सिराज जोश में बेन डकेट के सामने ही सेलिब्रेट करने लगे और उन्हें हल्की टक्कर भी मार दी. डकेट ने 12 गेंद में 12 रन बनाए. यह सब उस तनाव की झलक थी जो तीसरे दिन के आखिरी ओवर में ज़ैक क्रॉली की जानबूझकर की गई देरी के बाद से दोनों टीमों के बीच पनप रहा था. शुभमन गिल और क्रॉली के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसे स्टंप माइक ने पकड़ लिया और स्काई स्पोर्ट्स को माफी मांगनी पड़ी थी.

डकेट की यह आउटिंग मानो पिछले दिन की बहस का करारा जवाब थी. सिराज और टीम इंडिया का रिएक्शन दिखा गया कि वह अभी भी तीसरे दिन की घटनाओं से उबरे नहीं हैं और अब मैदान पर हर विकेट का हिसाब लिया जाएगा. 

Similar News