'एक करोड़ दो, नहीं तो मारकर बैग में भर देंगे...', शमी को किसने दी जान से मारने की धमकी? कहा- सरकार भी कुछ नहीं कर पाएगी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है, जिसमें 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है. यह धमकी 4 और 5 मई को दो बार भेजी गई. इस संबंध में शमी के भाई हसीब अहमद ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान के प्रयास जारी हैं.;
Mohammed Shami death threat: देश के लिए कई बार जीत की कहानी लिखने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह क्रिकेट नहीं, बल्कि एक गंभीर धमकी है. 4 और 5 मई को शमी को दो ईमेल प्राप्त हुए, जिनमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई. धमकी देने वाले ने लिखा, "तुझे हम जान से मार देंगे, सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी."
इस घटना की जानकारी शमी के भाई हसीब अहमद ने पुलिस को दी, जिसके बाद अमरोहा साइबर क्राइम पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली जांच शुरू कर दी है. शमी इस समय सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं. इस धमकी के बावजूद, उन्होंने अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.
शमी को किसने दी धमकी?
शमी को राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से धमकी दी गई है. इसमें लिखा है- एक करोड़ दो नहीं तो तुझे हम मारकर बैग में भर देंगे. सरकार भी हमारा कुछ नहीं कर पाएगी.
आईपीएल 2025 में खेल रहे शमी
शमी इस समय आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं. हालांकि, आज वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
लंबे समय तक चोटिल रहे शमी
बता दें कि शमी ने लंबे समय तक चोटिल होने के बाद क्रिकेट में वापसी की है. दो साल पहले 2023 में वनडे वर्ल्डकप के दौरान वे चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से टीम में वापसी की.