क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा तलाक, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने दी 3,00,00,00,000 रुपये की एलुमनी

साल बाद 2020 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड चैंपियन कप्तान Michael Clarke का तलाक हो गया था. अदालत ने तलाक के समझौते में क्लार्क को करीब ₹300 करोड़ की एलिमनी काइली को देने का आदेश दिया.;

Michael Clarke Most Expensive Divorce

(Image Source:  X/ @JaikyYadav16 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क का निजी जीवन फिर से सुर्खियों में है. उनके और उनकी पूर्व पत्नी काइली बोंडी के बीच साल 2020 में हुआ तलाक क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे तलाकों में से एक माना जाता है. इस विवाद ने न केवल मीडिया का ध्यान खींचा, बल्कि क्रिकेट प्रशंसकों के बीच भी खूब चर्चा बटोरी.

क्लार्क और काइली की शादी 2012 में हुई थी, लेकिन आठ साल बाद वैवाहिक जीवन में आई दरार ने दोनों को तलाक के लिए अदालत का रास्ता अपनाने पर मजबूर कर दिया. तलाक के पीछे मीडिया में यह अफवाह उड़ी कि क्लार्क का अपनी मैनेजर के साथ अफेयर रहा, जिसने उनके रिश्ते में खटास डाल दी.

शादी से तलाक तक का सफर

माइकल क्लार्क और काइली की शादी क्रिकेट और ग्लैमर जगत दोनों में बड़ी चर्चा का विषय रही. शादी के आठ साल बाद 2020 में दोनों का तलाक हो गया. अदालत ने तलाक के समझौते में माइकल क्लार्क को लगभग 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब ₹300 करोड़) की एलिमनी काइली को देने का आदेश दिया. इतनी बड़ी रकम के चलते यह तलाक न केवल ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में भी रिकॉर्ड बना. इसे क्रिकेटर के करियर के सबसे महंगे तलाकों में शुमार किया जाता है.

बेटी के लिए संयुक्त जिम्मेदारी

तलाक के बाद दोनों की एक बेटी केल्सी है, जिसकी कस्टडी काइली बोंडी को मिली. हालांकि, पिता-माता के रूप में दोनों अब भी बेटी की परवरिश के लिए जुड़े रहेंगे. क्लार्क और काइली दोनों अपनी बेटी की पढ़ाई और पालन-पोषण में सहयोग करेंगे. माइकल क्लार्क ने अपने क्रिकेट करियर में ऑस्ट्रेलिया को कई यादगार जीत दिलाई. उन्होंने 2015 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर टीम को विजेता बनाया, लेकिन निजी जीवन के ये विवाद उनके खेल की चमक के साथ-साथ मीडिया की सुर्खियों में भी आए.

विवादों ने छेड़ी नई बहस

मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म पर तलाक के बाद अफवाहें और चर्चाएं तेज हो गईं. क्लार्क की मैनेजर के साथ कथित अफेयर की खबरें, तलाक की राशि और बेटी की कस्टडी ने क्रिकेट प्रशंसकों के बीच इस विवाद को और गर्माया. हालांकि, खेल के मैदान पर माइकल क्लार्क का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. निजी जीवन की परेशानियों के बावजूद उन्होंने क्रिकेट में अपने करियर को शानदार बनाए रखा.

Similar News