लखनऊ में लौट रहा घातक गेंदबाज, अब विरोधी टीमों की खैर नहीं! किस टीम के खिलाफ खेलेगा IPL 2025 का पहला मैच?
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रमुख तेज गेंदबाज मयंक यादव टीम के साथ जुड़ गए हैं. पिछले सीजन अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 155. 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सभी को हैरान कर दिया था. मयंक यादव ने आखिरी बार अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा लिया था. उसके बाद से वह पीठ की चोट और फिर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पैर की चोट के कारण मैदान से बाहर रहे.;
Mayank Yadav IPL 2025 comeback: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने पीठ और पैर की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी की है. उन्होंने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन पूरा किया है और अब आगामी शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे.
मयंक यादव ने आखिरी बार अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा लिया था. उसके बाद से वह पीठ की चोट और फिर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पैर की चोट के कारण मैदान से बाहर रहे.
दो साल में पांच बार हो चुका है स्ट्रेस फैक्चर
हालांकि, BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें फिट घोषित किया है, लेकिन LSG के हेड फिजियो अशिष कौशिक उनकी पूरी तरह से जांच करेंगे. पिछले दो साल में मयंक को पांच बार स्ट्रेस फ्रैक्चर हो चुका है, इसलिए टीम उनके मामले में सतर्कता बरत रही है.
आईपीएल 2024 में खेले महज 4 मैच
आईपीएल 2024 में भी उन्होंने केवल चार मैच खेले थे और फिर साइड स्ट्रेन के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. इस सीजन में भी LSG को कई तेज गेंदबाजों की चोटों का सामना करना पड़ा है, जिसमें मोहसिन खान पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं और आकाश दीप और आवेश खान ने देर से टीम में शामिल हुए हैं. इन परिस्थितियों में शार्दुल ठाकुर इस सीजन में तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं.
LSG के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलने की उम्मीद
मयंक यादव की वापसी से LSG के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलने की उम्मीद है, लेकिन उनकी फिटनेस पर अंतिम निर्णय फिटनेस टेस्ट के बाद ही लिया जाएगा.