केएल राहुल ने आईपीएल में लगाया 5वां शतक, T20 में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी; कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

आईपीएल 2025 में केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 112 रनों की शानदार पारी खेली, जो इस सीजन किसी दाएं हाथ के बल्लेबाज का पहला शतक है. इस पारी के साथ राहुल टी20 में सबसे तेज़ 8000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 224 पारियों में हासिल की. राहुल का यह आईपीएल में पांचवां और कुल सातवां टी20 शतक है.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 18 May 2025 11:23 PM IST

KL Rahul Records: आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 112 रन बनाए, जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने 199/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. यह इस सीजन का पहला शतक है, जो किसी दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बनाया है. राहुल की यह पारी न केवल इस सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे लंबी पारी थी, बल्कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है.

इस शतक के साथ, राहुल ने टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, उन्होंने यह उपलब्धि 224 पारियों में हासिल की, जो विराट कोहली से 19 पारियां कम हैं. टी20 में सबसे तेज 8000 रन बनाने वालों की सूची में राहुल तीसरे स्थान पर हैं, उनके आगे केवल क्रिस गेल (213 पारियां) और बाबर आज़म (218 पारियां) हैं.

राहुल का आईपीएल में पांचवां शतक

यह राहुल का आईपीएल में पांचवां और टी20 क्रिकेट में कुल सातवां शतक है, जिससे वह टी20 में सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीयों की सूची में विराट कोहली (9 शतक) और रोहित शर्मा (8 शतक) के बाद तीसरे स्थान पर आ गए हैं.

आईपीएल 2025 में शतक लगाने वाले पहले दाएं हाथ के खिलाड़ी  बने राहुल

अभी तक आईपीएल में 4 शतक लगे थे, जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने लगाए थे. अभिषेक शर्मा ने 141, ईशान किशन ने नाबाद 106, प्रियांश आर्य ने 103 और वैभव सूर्यवंशी ने 101 रन की पारी खेली थी. राहुल की इस पारी ने न केवल दिल्ली कैपिटल्स को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों की सूची में भी कई नए रिकॉर्ड जोड़े.

टी-20 में सबसे ज्यादा शतक (भारतीय खिलाड़ी)

  • विराट कोहली- 9
  • रोहित शर्मा- 8
  • अभिषेक शर्मा- 7
  • केएल राहुल- 7

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक

  • विराट कोहली- 8
  • जोस बटलर- 7
  • क्रिस गेल- 6
  • केएल राहुल- 5

टी-20 में सबसे तेज 8000 रन (पारी के हिसाब से)

  • क्रिस गेल- 213
  • बाबर आजम- 218
  • केएल राहुल- 224
  • विराट कोहली- 243
  • मोहम्मद रिजवान- 244

Similar News