Khushi Mukherjee पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि केस, जानें Suryakumar Yadav नहीं तो किसने कराया दर्ज

बॉलीवुड अभिनेत्री खुशी मुखर्जी इन दिनों एक विवाद के केंद्र में आ गई हैं. मामला तब शुरू हुआ जब उन्होंने एक कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के बारे में टिप्पणी की. उन्होंने दावा किया था कि स्टार क्रिकेटर उन्हें अक्सर मैसेज करते थे. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं. सूर्या के फैंस ने सोशल मीडिया पर खुशी की जमकर क्लास भी लगाई थी, वहीं अब खुशी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर कर किया गया है.;

( Image Source:  X/ @sirajnoorani )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

बॉलीवुड अभिनेत्री खुशी मुखर्जी इन दिनों एक विवाद के केंद्र में आ गई हैं. मामला तब शुरू हुआ जब उन्होंने एक कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के बारे में टिप्पणी की. उन्होंने दावा किया था कि स्टार क्रिकेटर उन्हें अक्सर मैसेज करते थे. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं.

सूर्या के फैंस ने सोशल मीडिया पर खुशी की जमकर क्लास भी लगाई थी, वहीं अब खुशी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर कर किया गया है.

सूर्या नहीं तो किसने किया केस?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने 13 जनवरी को मुंबई के गाजीपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने अपने बयान का इस्तेमाल प्रचार के लिए किया और इसके कारण क्रिकेटर की छवि खराब हुई. अंसारी ने कहा “हम चाहते हैं कि खुशी मुखर्जी के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए. मैंने अपनी लिखित शिकायत में भी इसका जिक्र किया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कम से कम, उन पर गंभीर आरोप तो लगाए जाने चाहिए. इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा लोग मुझे फॉलो करते हैं और करोड़ों लोग मेरे वीडियो देखते हैं.”

कैसे हुई विवाद की शुरुआत?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब मुखर्जी से एक कार्यक्रम में क्रिकेटरों के साथ डेटिंग के बारे में सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा कि वह किसी भी क्रिकेटर को डेट नहीं करना चाहतीं और दावा किया कि कई क्रिकेटर उनमें दिलचस्पी रखते हैं. उन्होंने कहा था कि सूर्यकुमार पहले मुझे मैसेज करते थे, लेकिन अब वे बात नहीं करते और मैं नहीं चाहती कि मेरा नाम सूर्यकुमार से जोड़ा जाए.

खुशी मुखर्जी दे चुकी सफाई

विवाद बढ़ने के बाद खुशी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में अपने बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनका सूर्यकुमार यादव के साथ कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं था और उनके शब्दों को गलत समझा गया तथा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था.

Similar News