क्या बुमराह को जानबूझकर चोटिल करना चाहते थे स्टोक्स और आर्चर? पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा दावा किया है कि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने जानबूझकर जसप्रीत बुमराह को घायल करने की साजिश रची थी. लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन जब बुमराह ने जडेजा के साथ मिलकर आखिरी विकेट पर संघर्ष किया, तब इंग्लैंड की रणनीति उन्हें बाउंसर से चोटिल करने की थी. कैफ ने कहा कि अगर बल्लेबाज आउट न हो तो विरोधी टीम के अहम गेंदबाज़ को घायल करने की सोच कुछ गेंदबाजों में रहती है. इस बीच अनिल कुंबले ने भी बुमराह से चौथा टेस्ट खेलने की अपील की है, क्योंकि उनके बिना भारत की हार तय मानी जा रही है.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 16 July 2025 11:58 PM IST

Mohammad Kaif claims on Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन जब जसप्रीत बुमराह बल्ले से शानदार संघर्ष कर रहे थे, तब इंग्लैंड की रणनीति कुछ और ही चल रही थी. ऐसा दावा किया है पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने... कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने जानबूझकर बुमराह को बाउंसर से घायल करने की साजिश रची थी.

कैफ के अनुसार, जब भारतीय टीम के आखिरी विकेट की जोड़ी (बुमराह और जडेजा) इंग्लैंड को परेशान कर रही थी, तब विपक्षी खेमे में बौखलाहट थी और उन्होंने बुमराह को उंगली या कंधे पर चोट पहुंचाने का प्लान बनाया ताकि वह मैनचेस्टर टेस्ट में न खेल सकें.

"बुमराह आउट नहीं हो रहा तो उसे चोट पहुंचाओ"

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "स्टोक्स और आर्चर ने प्लान किया था कि बुमराह आउट नहीं हो रहा तो उसे चोट पहुंचाओ. ये रणनीति कुछ गेंदबाज अपनाते हैं कि अगर विकेट न मिले, तो विरोधी टीम के अहम गेंदबाज को चोटिल कर दो."

बुमराह ने 54 गेंदों तक किया संघर्ष

बुमराह ने पांचवें दिन 54 गेंदों तक टिककर शानदार संघर्ष किया और जडेजा का भरपूर साथ दिया, जिससे भारत जीत के बेहद करीब पहुंच गया था. हालांकि अंततः भारत यह मुकाबला 22 रन से हार गया और इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.

क्या मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे बुमराह?

सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने संकेत दिए थे कि बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे ताकि उनके कार्यभार को संतुलित किया जा सके, लेकिन लॉर्ड्स में मिली हार के बाद एक बार फिर बहस छिड़ गई है कि क्या उन्हें अगला टेस्ट खेलना चाहिए? 

अनिल कुंबले ने JioStar से बात करते हुए कहा, "अगर मैं टीम में होता, तो मैं ज़रूर बुमराह से मैनचेस्टर टेस्ट खेलने की गुज़ारिश करता. अगर वह नहीं खेलते और हम मैच हारते हैं तो सीरीज वहीं खत्म हो जाएगी. बुमराह को दोनों टेस्ट खेलने चाहिए. बाद में आराम का समय है, लेकिन अभी टीम को उनकी जरूरत है." अब देखना यह है कि क्या बुमराह अपनी योजना से हटकर चौथा टेस्ट खेलते हैं, या टीम मैनेजमेंट उन्हें रेस्ट देता है, लेकिन फिलहाल, उनका खेलना भारत के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.

Similar News